
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम कदारी के पास शनिवार शाम 5 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत कुल पांच लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
बारिश से बचने के लिए बैठे थे ट्रॉली के नीचे
जानकारी के अनुसार, हादसे के समय अखिलेश यादव (18), नरेन्द्र यादव (18) और राहुल यादव (18) ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे बारिश से बचने के लिए बैठे हुए थे। वहीं बाइक से ग्राम दिदौनिया जा रहे धर्मेंद्र सिंह (40), शैलेन्द्र सिंह (30) और उनके 4 वर्षीय पुत्र केशु राजा भी बारिश से बचने के लिए वहां पहुंच गए। सभी लोग ट्रॉली के नीचे सुरक्षित बैठे थे, लेकिन इसी बीच छतरपुर से खजुराहो की ओर जा रही तेज रफ्तार सफारी कार का चालक संतुलन खो बैठा और वह सड़क किनारे खड़ी बाइक को टक्कर मारते हुए सीधे ट्रॉली में जा घुसा।
कार में पति-पत्नी थे सवार
दुर्घटना के वक्त सफारी कार में शक्ति सिंह सोलंकी (45) और उनकी पत्नी डॉली राजा तथा 10 वर्षीय पुत्र धनंजय सिंह भी सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही शक्ति सिंह, धर्मेंद्र और शैलेन्द्र की मौत हो गई। वहीं, कार में सवार 10 वर्षीय धनंजय सिंह और ट्रॉली के नीचे बैठे चार वर्षीय केशु राजा, अखिलेश, नरेन्द्र और राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए।
तीन की मौत, एक झांसी अस्पताल रेफर
घटना के तुरंत बाद राहगीरों ने एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। घायलों में से चार वर्षीय केशु राजा की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसके चलते उसे शाम 7 बजे झांसी अस्पताल रेफर किया गया।
डॉक्टर राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अस्पताल में कुल 8 लोगों को लाया गया था, जिनमें से तीन की मौत हो गई। घायलों का इलाज जारी है। नरेन्द्र यादव ने बताया कि वे सभी छतरपुर से अपने गांव लौट रहे थे, जब अचानक तेज बारिश होने लगी और वे ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे छिप गए। तभी एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी।