
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बक्सवाहा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो युवकों की जलकर मौत हो गई। यह हादसा गुगवारा-सेडारा मार्ग पर उस समय हुआ जब एक ट्रैक्टर थ्रेसर लेकर बमोरी से ग्राम महुटा जा रहा था। तभी अचानक ट्रैक्टर और थ्रेसर पलट गया, जिससे उसमें भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर में सवार अशोक यादव और मोहित गौड़ उसकी चपेट में आ गए।
घटना की सूचना मिलते ही एक घंटे बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन फायर ब्रिगेड को आने में दो घंटे लग गए। जब तक आग बुझाई गई, तब तक दोनों युवकों के शव पूरी तरह जल चुके थे।
गांव में पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस
इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। स्थानीय लोग इस घटना से सदमे में हैं। बक्सवाहा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।