ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

VIDEO : खेलते-खेलते कुएं में गिरी 10 माह की बच्ची, मां ने भी लगा दी छलांग; डूबने से दोनों की मौत

छतरपुर। कुएं में गिरने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। खेलते-खेलते अचानक से 10 माह की बच्ची कुएं में गिर गई। मां ने बच्ची को कुएं में गिरते देखा तो उसे बचाने खुद कुएं में छलांग लगा दी। पानी में डूबने में दोनों मां-बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव को बाहर निकलवा कर पीएम के लिए भेज दिया। मां-बेटी की मौत से गांव में मातम पसर गया।

पति को घर पर नहीं मिली पत्नी-बेटी

दरअसल, ये घटना जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के झमटूली गांव की है। जब पति कमलेश काम से घर लौटा तो पत्नी और बच्ची नहीं मिली। इसके बाद कमलेश खेत पर गया, जहां देखा तो बेटी का शव कुएं में उतरा रहा था। पत्नी की चप्पलें भी कुएं में दिखी। घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार को शाम को पुलिस ने मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से बेटी के शव को कुएं से निकलवाया। लेकिन मां का शव नहीं मिलने पर मंगलवार की सुबह डीइएफ की टीम को बुलाकर रेस्क्यू कर कुंए से शव बाहर निकलवाया।

देखें वीडियो…

खेत पर निंदाई कर रही थी मां

बताया जा रहा है कि पूर्णिमा पति कमलेश (26) अपनी 10 माह की बच्ची माधुरी को लेकर खेत पर निंदाई कर रही थी। इसी दौरान बच्ची खेलत-खेलते कुएं में गिर गई। मां ने बच्ची के कुएं में गिरने की आवाज सुनकर छलांग लगा दी। वह मासूम को बचा तो नहीं सकी और उसकी भी जान चली गई। पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकलवा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, महिला समेत 5 नक्सली गिरफ्तार, एक पर 5 लाख का इनाम; विस्फोटक सामग्री भी बरामद

संबंधित खबरें...

Back to top button