
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट पर विधायक की गाड़ी जैसे ही रोकी वह आगबबूला हो गए हैं। विधायक ने गुस्से में पुलिसकर्मियों को फटकार लगाने हुए कहा- चार महीने और कर लो। चार महीने के बाद कांग्रेस सरकार आएगी। सरकार आने के बाद सबका हिसाब होगा। मैं एक भी वसूली करने वालों को छोड़ूंगा नहीं। इसके साथ ही विधायक ने पुलिसकर्मियों से कहा कि गाड़ी रोकने की हिम्मत कैसे हुई।
पुलिसकर्मियों को जमकर लगाई फटकार
बुधवार की देर शाम ओरछा रोड थाने की पुलिस ने विधायक आलोक चतुर्वेदी की कार रोक दी। आलोक चतुर्वेदी गाड़ी से उतरे और पहले पुलिसकर्मियों से चेकिंग करने का कारण पूछा। उसके बाद उन्हें जमकर फटकार लगाई। विधायक को चिल्लाते देखकर सड़क पर आमलोगों की भीड़ जमा हो गई। विधायक ने कहा कि पुलिस प्रशासन इस समय जिले में खुली वसूली कर रहा है। हमारी सरकार चार महीने के बाद आएगी तो मैं एक भी वसूली करने वालों को छोड़ूंगा नहीं। उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
पुलिस की चल रही थी चेकिंग
दरअसल, छतरपुर शहर विधायक आलोक चतुर्वेदी शहर के ओरछा थाना क्षेत्र से होते हुए वापस आ रहे थे। तभी थाने के बाहर छतरपुर ओरछा मार्ग पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी बीच विधायक आलोक चतुर्वेदी अपनी गाड़ी से आ रहे थे, तभी पुलिस ने उनकी गाड़ी को रोक लिया। इससे विधायक चतुर्वेदी भड़क गए और गाड़ी से उतर कर पुलिस पर बरस पड़े।
वीडियो वायरल होने पर विधायक ने दी सफाई
वीडियो वायरल होने के बाद विधायक चतुर्वेदी ने सफाई देते हुए कहा कि पुलिस वाले वहां पर अवैध रूप से चेकिंग लगाए हुए थे। गरीब लोगों को परेशान करते थे। मैंने देखा कि वहां छोटे-छोटे बच्चे, महिलाएं और आम आदमी भीषण उमस के मौसम में वाहन चेकिंग को लेकर दूर-दूर खड़े थे। जिसको लेकर मेरी पुलिस वालों से बात हुई है। मैंने वहां पूछा तो बताया कि वाहन चेकिंग अभियान में कोर्ट के आदेश पर हेलमेट चेकिंग कर रहे हैं।
रूटीन चेकिंग कर रहे थे : पुलिस
वहीं, मामले में ओरछा थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने कहा कि हम रूटीन चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग दुपहिया वाहनों को लेकर थी। हेलमेट और दुपहिया वाहनों के कागज चेक किए जा रहे थे। इसी बीच किसी सिपाही ने विधायक की गाड़ी रोक ली।
जनता ऐसे अराजक लोगों को जवाब देगी : बीजेपी
वहीं बीजेपी ने वीडियो ट्वीट कर लिखा- चेकिंग के दौरान गाड़ी रोकने पर पुलिस से गुंडागर्दी करते कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी। कमलनाथ भी आए दिन पुलिस को धमकाते रहते हैं, तो फिर उनके विधायक क्यों पीछे रहें? आगामी चुनाव में जनता ऐसे अराजक लोगों को जवाब देगी।
चेकिंग के दौरान गाड़ी रोकने पर पुलिस से गुंडागर्दी करते कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी।
कमलनाथ भी आए दिन पुलिस को धमकाते रहते हैं, तो फिर उनके विधायक क्यों पीछे रहें?
आगामी चुनाव में जनता ऐसे अराजक लोगों को जवाब देगी। pic.twitter.com/2iqrsu6EmH
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) July 6, 2023