ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

वर्क फ्रॉम होम और टास्क के नाम पर फ्रॉड, युवती से ठग लिए 9.11 लाख, उत्तराखंड से तीन आरोपी गिरफ्तार

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में वर्क फ्रॉम होम एवं टास्क पूरा करने के नाम पर एक युवती के साथ फ्रॉड किया गया। युवती को पहले पैसे कमाने का लालच दिया गया, उसके बाद उसके साथ 9 लाख 11 हजार 884 रुपए की ठगी की गई। वहीं अब ठगी करने वाले तीन साइबर जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है। साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने तीनों आरोपियों को हलद्वानी, जिला नैनीताल, उत्तराखंड से पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त 03 मोबाइल फोन, 05 सिम कार्ड, 03 एटीएम कार्ड, 01 इंटरनेट राउटर एवं 15100 रुपए नकद जब्त किए गए हैं।

कंपनी के एप्लीकेशन पर करवाया युवती से काम

पुलिस के मुताबिक, शक्ति नगर भोपाल में रहने वाली युवती ने बीते नवंबर महीने में इस मामले की शिकायत की थी। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि सितंबर 3023 में उसके पास वर्क फ्रॉम होम एवं टास्क पूरा करने के जॉब ऑफर की गई थी। जॉब देने वाली कंपनी का नाम असाइनमेंट आईएमटी और पता शिवाजी नगर पुणे बताया गया था। कंपनी ने प्रतिपेज टाइप करने के लिए तीन सौ रुपए देने की बात कही थी। हामी भरने के बाद कंपनी की तरफ से 750 रुपए लेकर रजिस्ट्रेशन किया गया। उसके बाद टेक्निकल डिपार्टमेंट से क्लीयरेंस एवं अन्य कार्यों के नाम पर रुपए जमा करवाए गए। साथ ही फरियादिया और उसके पूरे परिवार की जानकारी ली गई। रुपए जमा करने के बाद एग्रीमेंट और वेलकम लेटर ईमेल पर भेजे गए। बाद में मोबाइल पर असानमेंट आईएमटी नामक कंपनी का एप्लीकेशन अपलोड करवाकर उसे काम दिया गया।

परिवार को जान से मारने की दी धमकी

युवती द्वारा टाइप करके भेजे गए पेजों में गलतियां निकालकर भुगतान करने से मना किया गया। युवती ने जब रुपयों की मांग को कंपनी उल्टे रुपए मांगने लगी। साथी धमकी दी गई कि अगर रुपए ट्रांसफर नहीं किए तो उसके परिवार को जान से खत्म कर दिया जाएगा। परेशान होकर युवती ने अपने और परिचितों के बैंक खातों से कंपनी को कुल 9 लाख 11 हजार 884 रुपए ट्रांसफर कर दिए। इस शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम ब्रांच ने अज्ञात जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने का मामला दर्ज किया था। तकनीकी एनालिसिस के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण और काम

  • मो. करीम सिद्दीकी निवासी थाना बनभूलपुरा हलद्वानी जिला नैनीताल। आरोपी बारहवीं पास है। वह लोगों को वॉट्सएप एवं ईमेल के माध्यम से संपर्क करके जॉब के लिए मैसेज भेजता था।
  • मो. साकिब अंसारी निवासी आजादनगर थाना बनभूलपुरा हल्दवानी जिला नैनीताल। आरोपी बारहवीं पास है और किराना दुकान चलाता है। वह फर्जी खाते खुलवाकर पैसे आने पर एटीएम से निकालने का काम करता था।
  • मो. अदनान निवासी आजादनगर थाना बनभूलपुरा हल्दवानी जिला नैनीताल। आरोपी स्नातक है और सीएससी सेंटर चलाता है। वह स्वयं के खातों में पैसे लेकर तुरन्त निकाल लेता था।

ऑनलाइन खरीदते थे लोगों का डाटा

आरोपी क्विकर एवं ओएलएक्स से लोगों का डाटा ऑनलाइन खरीद कर वॉट्सएप पर वर्कफ्रॉम होम के मेसेज भेजता था। जब कोई संपर्क करता तो उसे टाइपिंग संबंधी काम देने की बात करते। काम में गलतियां निकालकर भुगतान करने से मना करते और धमकी देकर खातों में रुपए ट्रांसफर करवा लेते थे। मुख्य आरोपी मो. करीम सिद्दीकी पूर्व में दिल्ली में ठगी के लिए संचालिक काल सेंटरों पर काम कर चुका है।

ये भी पढ़ें- पंजाब के EX-CM प्रकाश सिंह बादल के भाई का गोवा में मर्डर, भोपाल का कपल अरेस्ट

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button