ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Vidisha News : अटारी खेजड़ा में अवैध रूप से संचालित चौरसिया मेडिकल एवं क्लीनिक सील, CMHO के साथ बदसलूकी पर होगी कड़ी कार्रवाई

विदिशा। जिले के अटारी खेजड़ा क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए चौरसिया मेडिकल एवं क्लीनिक को सील कर दिया। यह क्लीनिक बिना किसी मान्यता और लाइसेंस के संचालित किया जा रहा था। विदिशा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. योगेश तिवारी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। सीएमएचओ डॉक्टर योगेश तिवारी ने बताया कि मेडिकल का लाइसेंस विदिशा का है, लेकिन संचालन नियम विरुद्ध अटारी खेजड़ा में भी किया जा रहा है। मेडिकल के साथ क्लीनिक का भी संचालन किया जा रहा है, जो की नियम विरुद्ध है।

CMHO के साथ बदसलूकी

जांच के दौरान क्लीनिक संचालक द्वारा टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। हालांकि, डॉ. योगेश तिवारी ने साफ कहा कि इस तरह के व्यवहार से कार्रवाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, “नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।”

स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से अवैध संचालकों में दहशत

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जब दस्तावेजों की जांच की, तो पाया गया कि क्लीनिक बिना किसी मान्यता के संचालित किया जा रहा था। कार्रवाई होते ही अवैध रूप से क्लीनिक चला रहे संचालक मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस क्लीनिक में कई महीनों से बिना किसी पंजीकरण और योग्य डॉक्टर के मरीजों का इलाज किया जा रहा था, जिससे आम जनता की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा था।

अवैध क्लीनिक और मेडिकल पर कसेगा शिकंजा

CMHO ने स्पष्ट किया कि जिले में बिना लाइसेंस और मान्यता के संचालित सभी क्लीनिकों और मेडिकल स्टोर्स की जांच की जाएगी। यदि कोई भी नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।

स्वास्थ्य विभाग की इस कड़ी कार्रवाई के बाद इलाके में अवैध रूप से मेडिकल व्यवसाय करने वालों में खलबली मच गई है। वहीं, आम जनता ने प्रशासन की इस सख्ती की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अनधिकृत क्लीनिकों पर रोक लगनी बहुत जरूरी है, ताकि झोलाछाप डॉक्टरों से लोगों को बचाया जा सके।

डॉ. योगेश तिवारी, सीएमएचओ विदिशा

(इनपुट- राम कुमार तिवारी)

संबंधित खबरें...

Back to top button