अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

ChatGPT Down : दुनियाभर के यूजर्स को हुई परेशानी, सोशल मीडिया पर लोगों ने कंपनी को किया ट्रोल

दुनियाभर में लाखों यूजर्स के लिए OpenAI के लोकप्रिय चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल गुरुवार को बाधित हो गया। यूजर्स ने इंटरनल सर्वर एरर और बैड गेटवे जैसे एरर मैसेज की शिकायतें कीं। डाउनडिटेक्टर और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस समस्या को लेकर हजारों रिपोर्ट्स दर्ज की गईं।

ChatGPT डाउन होने से यूजर्स को हुई परेशानी

गुरुवार सुबह से ही चैटजीपीटी का उपयोग करने वाले लाखों यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। न केवल चैटबॉट से बातचीत करने में समस्या आई, बल्कि कई यूजर्स चैट हिस्ट्री तक नहीं देख पा रहे थे। OpenAI की अन्य सेवाओं GPT-4 और GPT-4 मिनी मॉडल्स में भी रुकावटें देखी गईं।

यूजर्स ने सोशल मीडिया पर जाहिर की नाराजगी

OpenAI के डाउन होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने नाराजगी और मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी। X पर कई यूजर्स ने मीम शेयर किए। एक यूजर ने लिखा, ” OpenAI डाउन हो गया है, अब मेरा दिन कैसे कटेगा?”

वहीं, एक अन्य ने लिखा, “मुझे लगता है कि रोबोट तख्तापलट करने की कोशिश कर रहे हैं।”

क्या हो सकता है कारण

माना जा रहा है कि यह समस्या तकनीकी गड़बड़ी, सर्वर ओवरलोड्स या सिस्टम मेंटेनेंस के कारण हो सकती है। हालांकि, OpenAI ने इस मुद्दे पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button