
इंदौर। शहर में एक युवक अपना नाम बदलकर युवती को परेशान कर रहा था। जिससे परेशान होकर युवती फांसी लगाकर सुसाइड करने जा रही थी। घटना के वक्त छोटी बहन ने उसे फांसी लगाते हुए देख लिया, जिसके बाद परिवार के साथ युवती ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया।
वीडियो से युवती को कर रहा था ब्लैकमेल
थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि 19 वर्षीय युवती ने अपने परिजनों को बताया था कि कुछ समय पहले उसकी दोस्ती अपोलो टावर स्थित कपड़े के शोरूम में काम करने वाले ईशान नामक युवक से हुई थी। जब युवती की ईशान से दोस्ती हो गई तो उसने अपना नेकेड वीडियो बनाकर ईशान जिसका असली नाम जीशान है के पास भेज दिया। आरोपी इसी नेकेड वीडियो से युवती को ब्लैकमेल करने लगा और लगातार दबाव बनाने लगा।
युवती जब इस पूरी घटना से परेशान हो गई तो उसने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन उसकी छोटी बहन ने देख लिया और तुरंत माता-पिता को इसकी सूचना दी। परिजनों ने युवती को आत्महत्या करने से बचा लिया गया। जिसके बाद हिंदूवादी पीटते हुए जीशान को थाने ले गए और पुलिस को सौंप दिया।
#इंदौर : नाम बदलकर युवती को कर रहा था परेशान, फांसी लगाकर आत्महत्या करने जा रही युवती को छोटी बहन ने बचाया, बजरंग दल के कार्यकर्ता आरोपी को पीटते हुए ले गए थाने, देखें #VIDEO @CP_INDORE @comindore @MPPoliceDeptt#Indore #MadhyaPradesh #PeoplesUpdate pic.twitter.com/fAYlwuQtmi
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) August 11, 2023
बजरंग दल कार्यकर्ता आरोपी को लाए थाने
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना था कि ईशान का असली नाम जीशान है, लेकिन उसने अपना हिंदू नाम बताकर युवती से दोस्ती की थी। लगातार कई माह से उसे परेशान कर रहा था। युवती आत्महत्या कर रही थी, जिसे बचाया गया। आरोपी को पकड़कर पीटते हुए तुकोगंज थाने लेकर आए गए, जहां शिकायत के बाद अब पुलिस द्वारा जीशान पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर में CBI की रेड : रिटायर्ड बैंक अधिकारी के घर दिल्ली से आई टीम ने मारा छापा, 23 करोड़ के घोटाले से जुड़े हैं तार