भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस समेत इनके रूट बदले, आज से भोपाल से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

मध्यप्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर मण्डल के कटनी-सिंगरौली रेल खंड पर डबल लाइन को जोड़ने का काम होना है। मरवासग्राम एवं निवासा रोड स्टेशनों पर 10 अगस्त से 11 अगस्त तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग तथा 11 अगस्त से 13 अगस्त तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। जिसके चलते भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस समेत 7 ट्रेन प्रभावित होंगी।

दो ट्रेनें निरस्त

गाड़ी संख्या 06623 कटनी से बरगवां मेमू ट्रेन और गाड़ी संख्या 06624 बरगवां से कटनी मेमू ट्रेन 10 से 13 अगस्त तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है।

भोपाल से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल आज 5 अगस्त और 12 अगस्त को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे प्रस्थान करेगी। जो कि विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना होते हुए अगले दिन सुबह 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 6 और 13 अगस्त को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा होते हुए अगले दिन सुबह 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
  • इसमें एक वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, पांच वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, तीन सामान्य श्रेणी, एक जनरेटर कार एवं एक एसएलआरडी सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे।

इनके रूट बदलेंगे

  • गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन 10 अगस्त को अपने परवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गढ़वा रोड से होते हुए गंतव्य को जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन 10 अगस्त को अपने परवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गढ़वा रोड से होते हुए गंतव्य को जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस ट्रेन 11 अगस्त को अपने परवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा से होते हुए गंतव्य को जाएगी।

20 ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

  • गाड़ी संख्या 18234-18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में बिलासपुर से 5 से 31 अगस्त तक तथा इंदौर से 6 से एक सितंबर।
  • गाड़ी संख्या 18239-18240 कोरबा-इतवारी-कोरबा शिवनाथ पैसेंजर कम एक्सप्रेस में कोरबा से 5 से 31 अगस्त तक तथा इतवारी से 6 अगस्त से 1 सितंबर तक।
  • गाड़ी संख्या 12856-12855 इतवारी-बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस में इतवारी से 6 अगस्त से 1 सितंबर तक तथा बिलासपुर से 6 अगस्त से 1 सितंबर तक।
  • गाड़ी संख्या 18236-18235 बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस में बिलासपुर से 8 अगस्त से 31 अगस्त तक तथा भोपाल से 10 अगस्त से 2 सितंबर तक।
  • गाड़ी संख्या 12853-12854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में दुर्ग से 5 से 31 अगस्त तक तथा भोपाल से 6 अगस्त से 1 सितंबर तक।
  • गाड़ी संख्या 18241-18242 दुर्ग-अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में दुर्ग से 5 से 31 अगस्त तक तथा अंबिकापुर से 6 से 1 सितंबर तक।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button