राष्ट्रीय

पंजाब के CM भगवंत मान के घर के पास मिला जिंदा बम, आर्मी का बम निरोधक दस्ता बुलाया

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर से महज दो किमी दूरी पर सोमवार को जिंदा बम मिलने से हड़कंप मच गया। यह बम चंडीगढ़ के कंसल गांव के एक आम के बगीचे से बरामद हुए। बम की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इलाके को सील कर दिया। पुलिस और बम डिस्पोजल टीमें भी मौके पर पहुंचीं और चप्पे-चप्पे की तलाशी शुरू हुई। बता दें कि भगवंत मान के अलावा यहीं पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का भी घर है।

चंडीगढ़ पुलिस के सिविल डिफेंस नोडल ऑफिसर कुलदीप कोहली के मुताबिक यह बम कंसल और नया गांव के टी-पॉइंट के बीच में मिला है। आम के बगीचे में जिंदा बम मिलने के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर इसे सील कर दिया गया। सेना का बम निरोधक दस्ता भी बुलाया गया।जांच की जा रही है कि आखिर जिंदा बम यहां पहुंचा कैसे।

दोपहर में डायल 100 को मिली थी सूचना

बताया जाता है कि राजिंदरा पार्क में आम के बाग में यह बम पड़ा था। दोपहर तकरीबन 3 बजे यहां किसी व्यक्ति को यह नजर आया तो उसने डायल 100 कर पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिसबल मौके पर पहुंचा और इलाके को घेर लिया। पुलिस टीम के होश तब उड़ गए जब यह बम जिंदा मिला। पुलिस ने तत्काल इस जिंदा बम को फाइबल के ड्रम में रखवाया और चारों तरफ बालू से भरे बैग रखे गए। बम के चारों तरफ सुरक्षाबल के जवान लगाए गए हैं। पुलिस का कहना है कि आर्मी का दस्ता ही बता सकेगा कि बम कितना पुराना है।

संबंधित खबरें...

Back to top button