क्रिकेटखेलताजा खबर

Champions Trophy 2025 : बारिश के कारण पाकिस्तान और बांग्लादेश मैच रद्द, चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं जीत सकी दोनों टीमें

स्पोर्ट्स डेस्क। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को होने वाले मैच को रुक–रुक कर हो रही बारिश के कारण रद्द कर दिया गया हैं। मैच रेफरी ने मैदान का निरीक्षण किया और बारिश को देखते हुए इस मैच को रद्द करने का फैसला लिया। दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए गए। दोनों टीमें पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुकी और यह दोनों का आखिरी ग्रुप मुकाबला था।

इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम मेजबान के रूप में चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप स्टेज का कोई भी मैच जीते बगैर टूर्नामेंट से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है।

मैच का टॉस भी नहीं हुआ

बारिश के कारण मैच का टॉस भी नहीं हुआ और बिना एक भी गेंद फेंके मैच को रद्द कर दिया गया। बंगलादेश तीन मैचों में दो हार और एक रद्द मैच के साथ एक अंक और माइनस 0.44 नेट रन रेट लेकर तीसरे स्थान पर रही। वहीं मेजबान पाकिस्तान माइनस 1.09 नेट रन रेट के साथ ग्रुप अंक तालिका में चौथे स्थान पर रही।

बतौर होस्ट चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं जीता

बारिश के चलते मैच रद्द होने से दोनों टीमों को ही एक-एक पांइट दिए गए। इसी के साथ पाकिस्तानी टीम केन्या के बाद दूसरी ऐसी टीम बन गई है, जो बतौर होस्ट चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं जीत पाई। इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2000 में केन्या की टीम बिना कोई मैच खेले टूर्नामेंट से बाहर हुई थी। तब उसने सिर्फ एक मुकाबला खेला था और जिसमें उसे हार मिली थी।

सेमीफाइनल में पहुंचा भारत और न्यूजीलैंड

टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम ग्रुप-ए में शामिल थी, जिसमें उसके साथ इंडिया, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम थी। इस ग्रुप से भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। पाकिस्तानी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में 60 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद भारतीय टीम ने उसे 6 विकेट से हराया और अब बांग्लादेश के खिलाफ उसका मैच रद्द हो गया। पाकिस्तान के आलावा बांग्लादेश की टीम भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button