
स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। यह दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला होगा। क्रिकेट प्रशंसकों को इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन अगर मौसम खराब रहा और किसी वजह से मुकाबला नहीं हो सका, तो विजेता का फैसला कैसे होगा? कौन सी टीम चैंपियन बनेगी?
क्या होगा अगर फाइनल रद्द हो जाता है?
आईसीसी (ICC) के टूर्नामेंट नियमों के अनुसार, नॉकआउट मुकाबलों में बारिश या अन्य कारणों से मैच प्रभावित होने पर रिजर्व डे रखा जाता है। यानी, यदि 9 मार्च को मौसम खराब रहा, तो 10 मार्च को यह मुकाबला फिर से खेला जाएगा। हालांकि, अगर रिजर्व डे पर भी बारिश या अन्य कारणों से मैच पूरा नहीं हो पाता, तो आईसीसी के नियमों के तहत दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा।
क्या कहता है आईसीसी का नियम?
- फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा जाता है।
- अगर दोनों दिन (फाइनल और रिजर्व डे) बारिश के कारण धुल जाते हैं और एक भी गेंद नहीं फेंकी जाती, तो भारत और न्यूजीलैंड को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।
- अगर मैच शुरू होता है लेकिन पूरा नहीं हो पाता और डकवर्थ-लुईस नियम (DLS) से भी नतीजा नहीं निकलता, तो भी दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।
- अगर कम से कम 20-20 ओवर का मुकाबला हो जाता है और डकवर्थ-लुईस नियम के तहत कोई नतीजा निकल सकता है, तो उसी के आधार पर विजेता तय किया जाएगा।
पहले भी हो चुका है ऐसा
आईसीसी टूर्नामेंटों के इतिहास में इससे पहले भी ऐसा हो चुका है। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत साल 1998 में हुई थी और अभी तक सिर्फ एक बार ही ऐसा हुआ है जब फाइनल मैच रद्द हुआ है। 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और श्रीलंका आमने-सामने थे, लेकिन दो दिन तक बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका था। ऐसे में दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था।
फाइनल मुकाबला होगा रोमांचक
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है और अपने चारों मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंची है। वहीं, न्यूजीलैंड ने सिर्फ भारत के खिलाफ एक मैच में हार का सामना किया है। ऐसे में यह फाइनल मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।
भारत ने दो बार जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब
भारत अब तक दो बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुका है। पहली बार 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में (संयुक्त विजेता) और दूसरी बार 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम ने अब तक सिर्फ एक बार ही चैंपियंस ट्रॉफी जीती है, जब 2000 में स्टीफन फ्लेमिंग की कप्तानी में उन्होंने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था।