ताजा खबरधर्म

Chaitra Navratri 2024 : 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि का आरंभ, जानें इस बार किस वाहन पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा

धर्म डेस्क। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि आरंभ हो जाती है। चैत्र नवरात्रि के शुभारंभ होने के साथ ही नया हिंदू वर्ष भी आरंभ होता है। इस साल 9 अप्रैल को घटस्थापना के साथ चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होगी और 17 अप्रैल 2024 को नवरात्रि का समापन होगा। आइए जानते हैं सही तिथि और घटस्थापना का शुभ मुहूर्त…

घोड़े पर सवार होकर आएंगी मातारानी

हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है। नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है। सालभर में कुल 4 नवरात्रि आती हैं। पहला चैत्र नवरात्रि, दूसरा शारदीय नवरात्रि और दो गुप्त नवरात्रि। लेकिप, चैत्र और शारदीय नवरात्रि का महत्व काफी ज्यादा होता है। माना जाता है कि नवरात्रि में माता की पूजा-अर्चना करने से देवी दुर्गा की खास कृपा होती है। मां दुर्गा की सवारी वैसे तो शेर है, लेकिन जब वह धरती पर आती हैं तो उनकी सवारी बदल जाती है और इस बार मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर धरती पर आएंगी। पंचांग के अनुसार, इस साल नवरात्रि का आरंभ 9 अप्रैल मंगलवार से हो रहा है। इसलिए मां दुर्गा का वाहन अश्‍व यानी कि घोड़ा होगा।

चैत्र नवरात्रि की तिथि

प्रतिपदा तिथि प्रारंभ- 8 अप्रैल को रात 11 बजकर 50 मिनट से शुरू होगी।
प्रतिपदा तिथि समापन- 9 अप्रैल को रात 8 बजकर 30 मिनट तक।
चैत्र नवरात्रि – ऐसे में 09 अप्रैल दिन मंगलवार से चैत्र नवरात्र की शुरुआत होगी।

चैत्र नवरात्रि घटस्थापना मुहूर्त

  • घटस्थापना मुहूर्त- सुबह 6 बजकर 02 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 16 मिनट तक।
  • अभिजीत मुहूर्त – सुबह 11 बजकर 57 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 48 मिनट तक।

नवरात्रि की तिथि

  • पहला दिन 9 अप्रैल 2024 – प्रतिपदा (मां शैलपुत्री)
  • दूसरा दिन 10 अप्रैल 2024 – द्वितीया (मां ब्रह्मचारिणी)
  • तीसरा दिन 11 अप्रैल 2024 – तृतीया (मां चंद्रघंटा)
  • चौथा दिन 12 अप्रैल 2024 – चतुर्थी (मां कुष्मांडा)
  • पांचवां दिन 13 अप्रैल 2024 – पंचमी (मां स्कंदमाता
  • छठवां दिन 14 अप्रैल 2024 – षष्ठी (मां कात्यायनी)
  • सातवं दिन 15 अप्रैल 2024 – सप्तमी (मां कालरात्रि)
  • आठवां दिन 16 अप्रैल 2024 – अष्टमी (मां महागौरी)
  • 9वां दिन 17 अप्रैल 2024 – नवमी (मां सिद्धिदात्री)

(नोट: यहां दी गई सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। हम मान्यता और जानकारी की पुष्टि नहीं करते हैं।)

ये भी पढ़ें – Hindu New Year 2024 : कब है गुड़ी पड़वा और हिंदू नववर्ष? जानिए विक्रम संवत् की कैसे हुई शुरुआत

ये भी पढ़ें – Surya Grahan 2024 : साल के पहले सूर्य ग्रहण पर 54 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग, अमेरिका-कनाडा-मैक्सिको में बनेगी रिंग ऑफ फायर

धर्म से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button