ताजा खबरराष्ट्रीयव्यापार जगत

केंद्र सरकार का फैसला, 14 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा, धान का MSP अब 2300 रुपए क्विंटल हुआ

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को खरीफ की 14 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाने का अहम फैसला लिया है। बुधवार देर शाम आई जानकारी के मुताबिक धान का समर्थन मूल्य 117 रूपए प्रति क्विंटल बढ़ाकर बढ़ाकर 2300 रुपए कर दिया गया है।

एमएसपी में इजाफे की घोषणा करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कैबिनेट ने कृषि लागत और मूल्य आयोग (CACP) की सिफारिशों के आधार पर 14 खरीफ फसलों के लिए नई कीमतों को मंजूरी दी है। वैष्णव के अनुसार आगामी खरीफ सीजन के लिए सामान्य ग्रेड के धान का एमएसपी 117 रुपए बढ़ाकर 2,300 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जबकि इससे उन्नत ए ग्रेड किस्म के धान का समर्थन मूल्य 2203 से बढ़ाकर 2,320 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है। सरकार ने 2018 के बजट में यह नीतिगत फैसला लिया था कि एमएसपी की दर उत्पादन की लागत से कम से कम 1.5 गुना होनी चाहिए।

इन फसलों का भी बढ़ा MSP

धान के अलावा सरकार मे ज्वार (हाइब्रिड) का नया एमएसपी 3180 से बढ़ाकर 3371, ज्वार (मालदांडी) का एमएसपी 3225 से बढ़ाकर 3421, बाजरा का एमएसपी 2500 से बढ़ाकर 2625, रागी का एमएसपी 3846 से बढ़ाकर 4290, मक्का 2090 से बढ़ाकर 2225, तुअर की एमएसपी 7000 से बढ़ाकर 7550, मूंग की एमएसपी 8558 से बढ़ाकर 8682, उड़द की एमएसपी 6950 से बढ़ाकर 7400, मूंगफली की एमएसपी 6377 से बढ़ाकर 6783, सूरजमुखी की एमएसपी 6760 से बढ़ाकर 7280, सोयाबीन की एमएसपी 4600 से बढ़ाकर 4892, तिल की एमएसपी 8635 से बढ़ाकर 9267, रामतिल की एमएसपी 7734 से बढ़ाकर 8717, कपास (मिडिल स्टेपल) की एमएसपी 6620 से बढ़ाकर 7121 और कपास (लॉन्ग स्टेपल) की एमएसपी 7020 से बढ़ाकर 7521 रुपए प्रति क्विंटल कर दी गई है।

वैज्ञानिक तकनीक से की गई एमएसपी की गणना

वैष्णव ने बताया कि नई एमएसपी वृद्धि में लागत की गणना कृषि लागत और मूल्य आयोग(CACP) ने वैज्ञानिक तरीके से की है। समर्थन मूल्य पर देश में धान खरीदी सबसे ज्यादा होती है। फिलहाल एफसीआई के पास लगभग 5.34 करोड़ टन चावल का रिकॉर्ड भंडार है, जो एक जुलाई तक के लिए आवश्यक बफर से चार गुना ज्यादा है। इसके तहत अगर सरकार चाहे तो बिना खरीद किए ही एक साल तक इसे सप्लाई कर सकती है।

इतने रुपए प्रति क्विंटल का हुआ इजाफा

  • धान – 117
  • धान (ए-ग्रेड) – 117
  • ज्वार हाइब्रिड – 191
  • ज्वार (मालदांडी) – 196
  • बाजरा – 125
  • रागी 444
  • मक्का – 135
  • अरहर – 550
  • मूंग – 124
  • उड़द – 450
  • मूंगफली – 406
  • सूरजमुखी – 520
  • सोयाबीन – 292
  • तिल – 632
  • रामतिल – 983
  • कपास(मीडियम) -501
  • कपाल (लॉन्ग) – 501

संबंधित खबरें...

Back to top button