ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में मातृ-पितृ भक्ति दिवस, CM ने कैलाश-प्रसून सारंग को अर्पित की पुष्पांजलि, मंत्री सारंग ने पखारे वृद्धजनों के पैर

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भाजपा के संस्थापक सदस्य स्व. कैलाश सारंग की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। वे मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के निवास पर पहुंचे और पुष्प अर्पित किए। इसी दिन विश्वास सारंग ने अपनी दिवंगत मां प्रसून सारंग की जयंती भी मनाई। उन्होंने इस विशेष दिन को ‘मातृ-पितृ भक्ति दिवस’ के रूप में मनाया, जिसे वे पिछले तीन वर्षों से मना रहे हैं, ताकि माता-पिता के प्रति सम्मान और श्रद्धा को व्यक्त किया जा सके।

देखें वीडियो…

मातृ-पितृ भक्ति दिवस पर बुजुर्गों का सम्मान

खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने गुरुवार को अपने दिवंगत पिता, भाजपा के संस्थापक सदस्य और राज्यसभा के पूर्व सदस्य स्व. कैलाश सारंग की पुण्यतिथि और अपनी माता स्व. प्रसून सारंग की जयंती को ‘मातृ-पितृ भक्ति दिवस’ के रूप में मनाया। इस मौके पर उन्होंने बुजुर्गों के पैर धोकर उनका सम्मान किया। पिछले तीन वर्षों से सारंग इस दिन को ‘मातृ-पितृ भक्ति दिवस’ के रूप में मना रहे हैं। इस अवसर पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अखिल भारतीय कायस्थ महासभा भी शामिल रही।

स्वास्थ्य जांच और रक्तदान शिविर

मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल के प्रभात चौराहे पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों का शाल श्रीफल से सम्मान किया। इसके साथ ही, राहगीरों को शरबत और फल वितरित किए। अपनी विधानसभा के सेमरा क्षेत्र में मेडिकल कैंप और रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जहां लोगों के स्वास्थ्य की जांच हुई और रक्तदान किया गया। इस विशेष दिन के अवसर पर कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

देखें वीडियो…

आयुष्मान कार्ड वितरण का कार्य

मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री सारंग ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयुष्मान भारत योजना में 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को शामिल किया गया है, जिससे वे मुफ्त इलाज का लाभ ले सकें। इस पहल के तहत आज बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाकर वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि हमारे शास्त्रों के अनुसार माता-पिता में ही ईश्वर का निवास होता है, इसलिए उनकी सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य है।

ये भी पढ़ें- उपचुनाव के बाद जीतू पटवारी ने भाजपा पर साधा निशाना, बीजेपी ने पीसीसी चीफ पर किया पलटवार

संबंधित खबरें...

Back to top button