राष्ट्रीय

CDS हेलीकॉप्टर क्रैश अपडेट, बिपिन रावत की हालत गंभीर; 14 में से 13 लोगों के मौत की खबर

तमिलनाडु के कुन्नूर में CDS बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। बता दें कि जहां सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ वह पूरा जंगली इलाका था। हादसे के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई। इसमें CDS जनरल बिपिन रावत समेत सेना के 14 अफसर सवार थे। बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी भी सफर कर रहीं थीं। बता दें कि Mi-17V5 में उड़ान भर रहे थे CDS बिपिन रावत।

13 लोगों के मौत की खबर

जानकारी के मुताबिक, हादसे में अब तक 13 लोगों के मौत की खबर सामने आई है। हादसे के करीब एक घंटे बाद यह जानकारी दी गई कि जनरल रावत को वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया है। उनकी स्थिति कैसी है, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि उनकी हालत अभी गंभीर बताई जा रही है।

DNA से होगी शव की पहचान

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 14 में से 13 की मौत हो गई है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि शवों की पहचान के लिए DNA टेस्ट किया जाएगा।

CDS जनरल बिपिन रावत

पहले भी क्रैश हुआ था बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर

CDS जनरल बिपिन रावत एक बार पहले भी हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो चुके हैं। 3 फरवरी 2015 को उनका चीता हेलीकॉप्टर नागालैंड के दीमापुर में क्रैश हुआ था। तब बिपिन रावत लेफ्टिनेंट जनरल थे।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button