शिक्षा और करियर

CBSE Result 2021: 12वीं की विशेष परीक्षा का रिजल्ट जारी, स्टूडेंट ऐसे चेक करें अपना परिणाम

नई दिल्ली। सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने कक्षा 12वीं के निजी कैंडिडेट्स और विशेष परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है। ऐसे स्टूडेंट जिन्होंने अगस्त और सितंबर में हुई ऑफलाइन परीक्षा दी थी वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

बता दें कि 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए CBSE सुधार परीक्षा 25 अगस्त, 2021 से 15 सितंबर, 2021 तक आयोजित की गई थी। CBSE ने पहले ही भारत के सर्वोच्च न्यायालय को कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय के बारे में सूचित कर दिया था। अब बोर्ड जल्द ही कक्षा 10वीं का भी रिजल्ट जारी कर सकता है।

ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

  • सबसे पहले CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
  • लेट अपडेट सेक्शन में जाएं और उपयुक्त लिंक चुनें।
  • वैकल्पिक रूप से, यहां दी गई सीधी लिंक पर क्लिक करें – सीबीएसई 12वीं परिणाम 2021
  • लॉग इन करने के लिए रोल नंबर और स्कूल नंबर दर्ज करें।
  • स्कोर कार्ड की जांच करें, इसे डाउनलोड करें और प्रिंट संभाल कर रख लें।

डिजिलॉकर से देखें रिजल्ट

सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट में कक्षा 12वीं CBSE रिजल्ट 2021 तिथि पर अपना निर्णय प्रस्तुत किया था। बोर्ड ने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए हैं कि स्टूडेंट को विभिन्न विश्वविद्यालयों में समय पर आवेदन करने के समान अवसर मिले। बता दें कि स्टूडेंट डिजिलॉकर से अपना रिजल्ट भी देख सकेंगे और मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकेंगे। देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों ने डिजिलॉकर या किसी अन्य सरकार के प्लेटफॉर्म से मार्कशीट स्वीकार करना शुरू कर दिया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button