राष्ट्रीय

Hardik Patel Resign: गुजरात चुनाव से पहले हार्दिक पटेल ने छोड़ी पार्टी, बोले- चिकन सैंडविच पर रहता है कांग्रेस नेताओं का ध्यान

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस आलाकमान से काफी वक्त से नाराज चल रहे गुजरात प्रदेश अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी। बता दें कि, गुजरात में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा का चुनाव होना है।

हार्टिक पटेल ने ट्वीट किया- मैं भविष्य में…

हार्टिक पटेल ने ट्वीट कर कहा कि, “आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी। मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊँगा।”

बीजेपी ज्वाइन करेंगे हार्दिक!

जानकारी के मुताबिक, गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पिछले दो महीने से बीजेपी नेताओं के संपर्क में थे। वहीं अब माना जा रहा है कि, अगले दो हफ्तों में हार्दिक बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं।

बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर हार्दिक पटेल की बीएल संतोष के साथ पिछले दिनों एक मीटिंग भी हुई थी। अमित शाह और पीएम मोदी की रजामंदी के बाद हार्दिक को बीजेपी में शामिल करने का फैसला हुआ, जिसके बाद यह मीटिंग हुई। हार्दिक पटेल को बीजेपी में शामिल करने की एक बड़ी वजह पाटीदार वोट बैंक माना जा रहा है।

तीन साल में ही कांग्रेस से किनारा

हार्दिक पटेल ने लोकसभा चुनाव 2019 से पहले 12 मार्च 2019 को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ली थी। इसके बाद मात्र 19 महीने के सफर में हार्दिक पटेल को गुजरात कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। लेकिन बीते कुछ वक्त से वह कांग्रेस नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं। हार्दिक ने गुजरात कांग्रेस के नेताओं पर उसका करियर खराब करने का आरोप भी लगाया।

ये भी पढ़ें- Nagpur: RSS मुख्यालय की रेकी करने वाले संदिग्ध आतंकी को ATS ने किया गिरफ्तार, जुलाई में आया था नागपुर

हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पर लगाए ये आरोप

  • कांग्रेस पार्टी देशहित और समाज हित के बिल्कुल विपरीत काम कर रही है।
  • कांग्रेस राम मंदिर निर्माण, CAA-NRC, धारा 370, जीएसटी लागू करने में बाधा थी।
  • कांग्रेस पार्टी विरोध की राजनीति तक सीमत हो गई है।
  • जब देश संकट में था, तब हमारे नेता विदेश में थे।

चिकन सैंडविच पर रहता है कांग्रेस नेताओं का ध्यान

हार्दिक पटेल ने लिखा कि देश के युवा एक सक्षम और मजबूत नेतृत्व चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी सिर्फ विरोध की राजनीति तक सीमित रह गई है। उन्होंने कहा, हमारे कार्यकर्ता अपने खर्च पर 500 से 600 किमी की यात्रा कर जनता के बीच जाते हैं और गुजरात कांग्रेस के बड़े नेताओं का ध्यान सिर्फ इस पर रहता है कि दिल्ली से आए नेता को चिकन सैंडविच समय पर मिला या नहीं।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button