ताजा खबरराष्ट्रीय

Train Derails : अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

गुवाहाटी/दिल्ली। असम के दीमा हसाओ जिले के डिबालोंग स्टेशन पर अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने या गंभीर रूप से घायल होने की कोई खबर नहीं है।

बचाव और बहाली कार्य के लिए टीम रवाना

अगरतला से आज सुबह रवाना हुई 2520 अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस लुमडिंग डिवीजन के अंतर्गत डिबालोंग स्टेशन पर लुमडिंग-बदरपुर हिल सेक्शन में पटरी से उतर गई। दोपहर 3 बजकर 55 मिनट पर हुए इस हादसे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। पटरी से उतरे डिब्बों में ट्रेन का ‘पावर कार’ (जनरेटर वाला हिस्सा) और इंजन सहित 8 डिब्बे शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि बचाव और बहाली कार्य की निगरानी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लुमडिंग से दुर्घटना राहत चिकित्सा ट्रेन पहले ही घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। उन्होंने बताया कि लुमडिंग-बदरपुर एकल लाइन पहाड़ी खंड पर ट्रेनों का परिचालन स्थगित कर दिया गया है।

ट्रेनों का परिचालन रोका, हेल्पलाइन नंबर जारी

लुमडिंग-बदरपुर सिंगल लाइन सेक्शन पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। लुमडिंग में हेल्पलाइन नंबर 03674 263120, 03674 263126 हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने या गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है।

ये भी पढ़ें- Rail Ticket Reservation : रेलवे टिकट बुकिंग नियम में बदलाव, अब 120 नहीं… 60 दिन पहले होगी बुकिंग

संबंधित खबरें...

Back to top button