
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए ‘ऑपरेशन चक्र 2’ का देशव्यापी अभियान चलाया है। इसके तहत गुरुवार को सीबीआई ने अलग-अलग राज्यों में छापेमारी की। इंटरनेशनल साइबर फ्रॉड से जुड़े मामले में दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, बिहार, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत 76 जगहों पर छापेमारी की गई।
अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी में एक मामला क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी के जरिये भारतीय नागरिकों के 100 करोड़ रुपये गबन करने के रैकेट से संबंधित है। उन्होंने बताया कि यह मामला फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (FIU) की ओर से मिली जानकारियों के आधार पर दर्ज किया गया था।
CBI ने 9 कॉल सेंटर की तलाशी ली
अधिकारियों के अनुसार, अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट की इस शिकायत पर दो मामले दर्ज किए गए थे कि आरोपी कॉल सेंटर चलाते थे और विदेशी नागरिकों को निशाना बनाने के लिए कंपनियों के तकनीकी सहयोगी के रूप में पेश होते थे। अभियान के तहत CBI ने 9 कॉल सेंटर की तलाशी ली। एजेंसी ने अभियान जारी रहने के कारण दो अन्य मामलों का ब्यौरा साझा नहीं किया है।
कई जगहों पर छापेमारी
सीबीआई ने एफआईयू, एफबीआई, इंटरपोल और अन्य अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की ओर से मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई की है। अधिकारियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की गई है।
ये भी पढ़ें- इंदौर में 1 लाख 11 हजार के नोटों से हुआ माता का अनोखा श्रृंगार, बंद हुए 2 हजार के नोट भी दिखे दरबार में, देखें VIDEO