
नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar jain) का एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस वीडियो में सत्येंद्र जैन के रूम की सफाई हो रही है। सत्येंद्र जैन की बैरक की सफाई के साथ-साथ वहां पर लोग उनके बिस्तर लगाते भी दिख रहे हैं।
बीजेपी का आरोप
बीजेपी का आरोप है कि मंत्री होने के कारण सत्येंद्र जैन को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है। कहा जा रहा है कि 7-8 लोग 24 घंटे उनकी सेवा में लगे हैं। अब पता लगाया जा रहा है कि ये लोग जेल के ही हैं या बाहर से आ रहे हैं। बता दें कि सत्येंद्र जैन के जेल से अब तक कई वीडियो सामने आ चुके हैं।
#सत्येंद्र_जैन का जेल से एक और #CCTV फुटेज आया सामने, नए वीडियो में जेल रूम की हो रही सफाई#PeoplesUpdate @SatyendarJain #App
(Source:- ANI) pic.twitter.com/2pmQEl85I8— Peoples Samachar (@psamachar1) November 27, 2022
वीडियो में फल और सलाद खाते दिखे थे जैन
तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन के नए-नए CCTV फुटेज रोज सामने आ रहे हैं। सबसे पहले उनके जेल में मसाज कराते हुए वीडियो सामने आए थे। इसके बाद एक सीसीटीवी फुटेज आया था, जिसमें वे जेल में फल और सलाद खाते दिख रहे थे। वडियो में जेल के अंदर एक कैदी उन्हें बार-बार सलाद और फल पहुंचाते दिख रहा। इस पर जैन ने सीसीटीवी फुटेज के प्रसारण पर रोक लगाने की अर्जी दी थी।
#दिल्ली: #मनी_लांड्रिंग के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद #आप सरकार के मंत्री #सत्येंद्र_जैन का एक और वीडियो आया सामने, बाहर से खाना मंगवा कर खाने का #वीडियो।#SatyendarJain #Tiharjail #MoneyLaundering #Food #AamAadmiParty #PeoplesUpdate pic.twitter.com/43yyu8eYcd
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 23, 2022
जेल सुप्रीटेंडेंट से बातचीत का वीडियो वायरल
शनिवार को उनका एक और फुटेज सामने आया। इसमें सत्येंद्र जैन निलंबित जेल सुप्रीटेंडेंट अजीत कुमार के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं। अजीत पर ईडी (ED) ने आरोप लगाया था कि वह जेल में सत्येंद्र जैन को सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं। इसके बाद अजीत को सस्पेंड कर दिया गया था। यह वीडियो 12 सितंबर का बताया जा रहा है।
#मनी_लांड्रिंग_केस में तिहाड़ जेल में बंद आप सरकार के मंत्री #सत्येंद्र_जैन का एक और वीडियो आया सामने, वीडियो में जेल सुपरिंटेंडेंट के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। देखें #वायरल_वीडियो#SatyendarJain #Tiharjail #MoneyLaundering #AamAadmiParty #PeoplesUpdate pic.twitter.com/1gKFWRCBYs
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 26, 2022
ये भी पढ़ें- सत्येंद्र जैन का एक और VIDEO वायरल: अब ‘स्पेशल’ खाना खाते नजर आए, AAP ने कही थी जेल में वजन घटने की बात
सत्येंद्र जैन को खाना पड़ेगा जेल का खाना
सत्येंद्र जैन (Satyendar jain) को जेल में उनकी धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक खाना नहीं मिलेगा। दिल्ली की विशेष अदालत ने सत्येंद्र जैन की यह याचिका खारिज कर दी है। दरअसल, सत्येंद्र जैन ने मांग की थी कि, उन्हें जेल में उनकी धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक खाना दिया जाए। इस मामले की सुनवाई स्पेशल कोर्ट में गुरुवार को हुई थी। लंबी दलीलें सुनने के बाद जज विकास ढुल की कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।
याचिका पर तिहाड़ जेल प्राधिकरण से जवाब मांगा गया है। अपने जवाब में तिहाड़ जेल प्राधिकरण ने बताया कि जाति, पंथ, लिंग आदि के आधार पर किसी भी तरह के भेदभाव के बिना दिल्ली की जेलों में बंद सभी कैदियों को समान रूप से संतुलित और पौष्टिक आहार खाने में दिया जाता है।
कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से मांगी रिपोर्ट
कोर्ट ने तिहाड़ से इसकी रिपोर्ट भी मांगी थी कि पिछले 6 माह में सत्येंद्र जैन को क्या खाना दिया जा रहा था। इसमें पूछा गया था कि क्या वह पिछले 5-6 महीनों के दौरान धार्मिक उपवास पर थे और क्या पिछले 10-12 दिनों के दौरान उन्हें दिया जाने वाला आहार बंद कर दिया गया है या नहीं?
तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा कि जेल रिकॉर्ड के अनुसार सत्येंद्र जैन जेल में अपनी पसंद के मुताबिक जेल में पका हुआ भोजन या अनाज नहीं ले रहे हैं। वह जेल कैंटीन से सिर्फ सलाद और फल जैसे सेब, संतरा आदि ले रहे हैं। जेल प्रशासन को वह इनके लिए भुगतान कर रहे हैं।