भोपालमध्य प्रदेश

Bhopal Crime news : 4 महीने पुराने मर्डर का खुलासा, पत्नी ने की थी पति की हत्या, मायके वालों ने ठिकाने लगाई थी लाश

भोपाल।  राजधानी के ईंटखेड़ी इलाके में 4 महीने पहले हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। हत्या में मृतक की पत्नी, ससुर, उनके चाचा और भाइयों समेत कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पता चला कि पत्नी ने फावड़े के हत्थे से पति के सिर पर वार किया था। मौत होने के बाद मायके वालों ने शव को ठिकाने लगा दिया था।

थाना प्रभारी कैलाश भारद्वाज ने बताया कि 23 दिसंबर 2022 को बायपास मार्ग स्थित साजिद मौलाना के फॉर्म हाउस के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिला था। उसकी पहचान इनाम मियां निवासी परेवाखेड़ा के रूप में हुई थी। पीएम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हुआ था। लंबी जांच के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी रेहाना, पिता रशीद खां, भाई जावेद, माजिद, आबिद, चाचा शेख बबलू और चचेरे भाई इकबाल को गिरफ्तार किया है।

हत्या के बाद चार दिन घर में रखा शव

पूछताछ में पता चला कि 18 नवंबर को रेहाना ने पति के सिर पर फावडे के हत्थे से वार कर हत्या कर दी थी। शव को तिरपाल में बांधकर बकरी बांधने वाले टपरे में कंबल से ढंककर छिपा दिया। उस वक्त इज्तिमा चल रहा था और पुलिस गश्त कर रही थी, इसलिए आरोपी शव को ठिकाने नहीं लगा पाए। चार दिन बाद इज्तिमा समाप्त होने पर मायके वालों ने शव को ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखकर बायपास मार्ग पर झाड़ियों में फेंक दिया था।

इसलिए पति को उतारा मौत के घाट

टीआई ने बताया कि मृतक इनाम मियां हॉर्वेस्टर चलाता था। जो कमाई होती थी, उसे पत्नी रख लेती थी। किस्त नहीं चुकाने पर फायनेंस कंपनी वालों ने उसकी बाइक सीहोर में जब्त कर ली थी। उसने मालिक से 28 हजार रुपए उधार लेकर बाइक वापस ली थी। घटना के दिन जब वह घर पहुंचा तो उसके पास पैसे नहीं थे। इसी को लेकर पत्नी से विवाद हुआ। इनाम ने पत्नी से मारपीट की थी। इसकी जानकारी उसने मायके वालों को दी, तो मायके वालों ने उसे खत्म करने की योजना बनाई।

यह भी पढ़ें कटनी : फेंसिंग में फंसा तेंदुआ कूदकर भागा, तलाश में जुटा वन विभाग; ग्रामीणों में दहशत का माहौल

संबंधित खबरें...

Back to top button