
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने कॉमन एडमिशन टेस्ट 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। बता दें कि इस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 31 जुलाई 2022 को ही जारी कर दिया गया था। रजिस्ट्रेशन फॉर्म आधिकारिक आईआईएम कैट वेबसाइट iimcat.ac.in पर ऑनलाइन मोड में जारी किया गया है। कैट 2022 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 सितंबर 2022 है।
मैनेजमेंट के कोर्स में मिलेगा प्रवेश
कॉमन एडमिशन टेस्ट एक प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रबंधन संस्थान की ओर से किया जाता है। परीक्षा के माध्यम से सफल उम्मीदवारों को मैनेजमेंट के पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाता है। इस साल CAT 2022 का आयोजन IIM बेंगलुरु की ओर से किया जा रहा है।
ग्रेजुएशन में इतने अंक हैं जरूरी
कैट 2022 परीक्षा के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। हालांकि एससी, एसटी एवं दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ये 40 फीसदी है। वहीं, परीक्षा के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
ये भी पढ़ें- CBSE 10th Result 2022: सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट में भी बेटियों ने मारी बाजी, लड़कों को 1.41 फीसदी से पछाड़ा
आवेदन शुल्क
कैट 2022 के लिए एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों से 1,150 रुपए और अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों से 2,300 रुपए का आवेदन शुल्क लिया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
- नोटिफिकेशन की डेट- 31 जुलाई 2022
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की डेट- 3 अगस्त 2022
- ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट- 14 सितंबर 2022
- एडमिट कार्ड जारी होने की डेट- 27 अक्टूबर 2022
- एग्जाम डेट- 27 नवंबर 2022
ऐसे करें अप्लाई
- आईआईएम की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
- कैट 2022 आवेदन प्रक्रिया लिंक पर क्लिक करें।
- यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन करें।
- अपना नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता, अन्य विवरण दर्ज करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।