ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

चांदी कारोबारी की कार से मिले 63 लाख रुपए, पुलिस को नहीं मिले कागजात, हवाला की रकम होने का शक

भोपाल। राजधानी में चांदी के एक कारोबारी की कार से पुलिस को 63 लाख रुपए की नगद राशि मिली है। राजधानी की कोहेफिजा पुलिस ने शनिवार को जब हलालपुर बस स्टैंड के पास से इस कार की तलाशी ली तो इतनी बड़ी रकम देखकर पुलिस वाले भी दंग रह गए। तत्काल इस व्यक्ति को पुलिस कार समेत लेकर थाने पहुंची। पुलिस का अनुमान है कि इतनी सारा कैश हवाला का हो सकता है। पुलिस ने गिरफ्त में लिए गए कारोबारी से पूछताछ की, लेकिन वह भी इस रक के कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका. अब पुलिस इस मामले को आगे की जांच के लिए आयकर विभाग को सौंपने की तैयारी कर रही है।

नरेंद्र अग्रवाल

यह है मामला

कोहेफिजा थाने के टीआई बृजेंद्र मर्सकोले के मुताबिक रोज की तरह आरक्षक राकेश मिश्रा और कैलाश जामरा थाने की चार्ली में ड्यूटी में लगाए गए थे। वे इलाके में गश्त में कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति हलालपुर बस स्टैंड के नजदीक कार लेकर खड़ा है और उसके पास बड़ी मात्रा में नगदी है। चार्ली टीम ने घटना की जानकारी अफसरों को दी और कार चालक को रोक लिया। कार की तलाशी लेने में कार में एक बैग के भीतर 63 लाख रुपए मिले। आरक्षक कार में बैठे शख्स को लेकर थाने पहुंचे।

सागर का है कारोबारी

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार किए गए कार चालक ने अपना नाम नरेन्द्र अग्रवाल बताया। जांच में सामने आया है कि वह सागर जिले के नरयावली नाका के बाईसा मोहल्ला का निवासी है। नरेंद्र से जब 63 लाख रुपए की नगदी के बारे में पूछताछ की गई तो उसने दावा किया कि वह चांदी का कारोबारी है और बाहर से थोक में चांदी लाकर फुटकर में ज्वेलर्स को बेचता है। उसने दावा किया कि यह रकम उसी की है। हालांकि पुलिस ने जब इस संबंध में उससे बिल या अन्य दस्तावेज मांगे तो नरेंद्र के पास कोई भी प्रमाण नहीं मिला। पुलिस को शंका है कि इतनी बड़ी राशि हवाला की भी हो सकती है। पुलिस ने फिलहाल कैश को जब्त कर आयकर विभाग को भी सूचना दे दी है।

ये भी पढ़ें – MP विधानसभा : बजट सत्र का तीसरा दिन: अवैध खनन पर बीजेपी विधायक बोले, माफिया हमें 5 करोड़ में खरीदना चाहता है, नोकझोंक के बीच पारित हुआ 28 हजार 675 करोड़ का अनुपूरक बजट

 

संबंधित खबरें...

Back to top button