Uncategorized

गांधी मेडिकल कॉलेज में रैंगिंग का मामला, एफआईआर कराने के निर्देश

भोपाल। गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में रैगिंग का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत यूजीसी के एंटी रैगिंग सेल से किसी छात्र ने गोपनीय तौर पर की है। मामला सामने आने के बाद जीएमसी की एंटी रेगिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई। इसमें आरोपी छात्रों के खिलाफ एफआईआर कराने को कहा गया है। हालांकि कोहेफिजा पुलिस का कहना है कि इस मामले में अब तक कोई पीड़ित सामने नहीं आया है। इसलिए एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

दरअसल, करीब एक हफ्ते पहले जीएमसी में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के डे स्कॉलर और हॉस्टलर के बीच विवाद हुआ था। जीएमसी प्रबंधन ने संबंधित छात्रों को बुलाकर समझाइश दी थी। इसके बाद मामला शांत हो गया था। इसके कुछ दिन बाद ही कॉलेज के किसी छात्र ने एंटी रैगिंग सेल में इसकी शिकायत कराते हुए लिखा है कि यह लड़ाई एमबीबीएस के थर्ड ईयर के तीन छात्रों ने कराई थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button