
इंदौर। शहर के एमजी रोड थाने पर जेल अधीक्षक द्वारा अपने ही जेल में पदस्थ एक जेल प्रहरी के खिलाफ 420 (धोखाधड़ी) का प्रकरण दर्ज किया है। शिकायती आवेदन के बाद थाने में प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की है। आरोपी के खिलाफ भर्ती के समय जानकारी छुपाने का आरोप है।
भर्ती के समय छुपाई थी जानकारी
थाना प्रभारी विजय सिसोदिया ने बताया कि रविवार को अशोक नगर जेल अधीक्षक द्वारा एक पत्र एमजी रोड थाने को मिल था। जिसमें विशाल बुनकर जो कि वर्तमान में अशोक नगर में जेल प्रहरी के पद पर पदस्थ है। वर्ष 2019 में जेल प्रहरी की परीक्षा के दौरान विशाल का सिलेक्शन हो गया था। लेकिन, कई वर्षो तक उसने अपने भर्ती फार्म में 14वीं बटालियन से सेवा से प्रथक होने की जानकारी उसने अपने जेल पहरी में भर्ती होते समय नहीं दी गई थी।
#इंदौर : अशोक नगर जेल अधीक्षक ने जेल प्रहरी #विशाल_बुनकर के खिलाफ दर्ज किया 420 का प्रकरण, शिकायती आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही, देखें #VIDEO @comindore #Indore @CP_INDORE @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/icC6CXLG60
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 8, 2024
जांच में जुटी पुलिस
शिकायत मिलने के बाद एमजी रोड पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पूर्व में 14वीं बटालियन से जेल प्रहरी को बर्खास्त किया गया था। पूरे मामले में एमजी रोड पुलिस ने जेल प्रहरी के खिलफ 420 का प्रकरण दर्ज किया है। इंदौर पुलिस द्वारा शिकायत के बाद आगे की प्रक्रिया की जा रही है।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें – इंदौर में ठगी का अलग तरीका… कम वजन की चेन रख उठा लेते थे ज्यादा वजन की चेन; CCTV में कैद हुई घटना