
मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में भारत जोड़ो यात्रा की रिहर्सल के दौरान एक कार ने एसआई भूपेंद्र सिंह गुर्जर को टक्कर मार दी थी। टक्कर में एसआई गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
सोयत थाने में पदस्थ SI को कार ने मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह आगर मालवा जिले के सोयतकला में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पुलिस की रिहर्सल चल रही थी। इस दौरान सड़क पर एक कार चालक ने रिहर्सल में जुटे सोयत थाने में पदस्थ एसआई भूपेंद्र सिंह गुर्जर को टक्कर मार दी, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आगर में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर अवस्था में इंदौर के लिए रेफर किया गया था।
पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार
इंदौर में इलाज के दौरान रात करीब 1.30 बजे डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसआई भूपेंद्र सिंह गुर्जर का पार्थिव शरीर भिंड जिले में पैतृक गांव मेगांव के पास ले जाया गया है, जहां आज अंतिम संस्कार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: रतलाम में हादसा : बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए रेलवे फाटक से टकराया ट्रक, दो युवकों की मौत