इंदौरमध्य प्रदेश

VIDEO : आयुर्वेदिक दवाओं के नाम पर फैक्ट्री बन रही भांग की गोलियां, क्राइम ब्रांच ने मारा छापा; अलग-अलग राज्यों में होती थे सप्लाई

इंदौर। अवैध रूप से नशीली भांग की गोलियां बनाने एवं पैकिंग करने वाली फैक्ट्री पर शनिवार को क्राइम ब्रांच इंदौर की छापामार कार्रवाई की है। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र स्थित शुक्ला फार्मेसी में आयुर्वेदिक दवाओं के नाम से अवैध रूप से लहरी मुनक्का भांग बनाई जा रही थी।

क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके से 3 ड्रम में भरी सूखी भांग एवं 34 कार्टून लहरी मुनक्का भांग जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत करीब 4 लाख 31 हजार रुपए है। साथ ही मशीनों सहित फैक्ट्री सील किया गया। अवैध रूप से तैयार लहरी मुनक्का भांग की गोलियों को पैकिंग कर देश के विभिन्न राज्यों में किया जाता था सप्लाई। लहरी मुनक्का भांग की गोलियों को पैकिंग कर देश के विभिन्न राज्यों में सप्लाई किया जाता था।

क्राइम ब्रांच और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, क्राइम ब्रांच इंदौर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के झाबुआ मल्टी के पास शुक्ला फार्मेसी में आयुर्वेदिक दवाओं के नाम से कुछ लोग अवैध रूप से भांग पैकिंग कर रहे हैं। इसके बाद क्राइम ब्रांच और थाना तेजाजी नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री पर छापा मारा।

मौके से मिली भांग की गोलियां

छापामार कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री में मौजूद आरोपी संचालक रोशनलाल वैष्णव निवासी जनता कॉलोनी मिल। जब फैक्ट्री की नियमानुसार तलाशी लेने पर 03 ड्रम में भरी सूखी भांग एवं 34 कार्टून लहरी मुनक्का भांग सहित कच्ची भांग को विक्रय के लिए गोलियां बनाने एवं पैकिंग करने हेतु कई तरह के मशीनें भी मौके पर मिली। आरोपी से अवैध रूप से सूखी भांग एवं भांग की गोलियों की पैकिंग के संबंध में लाइसेंस एवं अन्य दस्तावेजों के संबंध में पूछने पर नहीं होना बताया गया।

साथ ही फैक्ट्री मालिक के संबंध में पूछने पर उसने अपने भतीजे आरोपी शेलेष वैष्णव निवासी अन्नपूर्णा का होना बताया। आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मामले में पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: इंदौर के संवेदनशील इलाके में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, पुलिस कमिश्नर बोले- स्थिति सौहार्दपूर्ण बनी हुई है

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button