ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

2019 की तुलना में 2024 में 14 लोस क्षेत्रों में प्रत्याशी घटे

मंडला, छिंदवाड़ा, ग्वालियर, सागर और बैतूल में प्रत्याशी बढ़े

भोपाल। पिछले चुनाव की तुलना में इस बार 14 लोकसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों की संख्या कम हुई है। कई लोकसभा क्षेत्रों में यह संख्या दस से कम है। वहीं मंडला, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, राजगढ़ और बैतूल संसदीय क्षेत्रों में प्रत्याशियों की संख्या पिछले चुनाव की तुलना में कुछ बढ़ी है। 22 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन पत्र जमा करने का काम पूरा हो गया है। जबकि चौथे चरण के लोकसभा क्षेत्रों में नामांकन जमा करने का काम 24 को पूरा हो जाएगा। पिछले लोकसभा चुनाव में सभी 29 सीटों पर 438 प्रत्याशी मैदान में थे। जबकि 51 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन वापस लिए थे। इस साल तीन चरणों के 22 लोकसभा सीटों में 30 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस लिए हैं, जबकि 320 प्रत्याशी मैदान में हैं।

हर दूसरे वर्ष घटने का ट्रेंड

कई लोकसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों का ट्रेंड देखा जाए तो हर चुनाव में प्रत्याशी घट-बढ़ रहे हैं। वर्ष 2019 में 438 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, 2014 में 378 थे । 2009 में 429 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इसी तरह से अन्य चुनाव में भी प्रत्याशियों की संख्या घटती और बढ़ती रही है। जानकारों के मुताबिक इसका कारण निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या लगातार कम होना है।

प्रत्याशी घटने के ये कारण

इस बार के चुनाव में इंडिया गठबंधन मैदान में है इसलिए सपा ने कई सीटों पर अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। इस बार निर्दलियों की संख्या घटना भी इसका एक कारण है। 2009 से पहले जमानत राशि सामान्य वर्ग के लिए 10 हजार थी जो अब 25 हजार है।

संबंधित खबरें...

Back to top button