
ब्रिटिश कोलंबिया। कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में एक विमान हादसा हो गया है। यहां के वैंकूवर के पास चिल्लीवैक में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। विमान दुर्घटना में दो भारतीय ट्रेनी पायलट सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जिन दो भारतीयों की मौत हुई है वो दोनों भारतीय पायलट मुंबई के रहने वाले थे। वहीं जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।
कहां दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान
जानकारी के मुताबिक, ये हादसा वैंकूवर से करीब 100 किलोमीटर (62 मील) दूर ईस्ट इलाके में हुआ है। वहां चिलिवैक, बीसी में दो इंजन वाला हल्का विमान पाइपर पीए-34 सेनेका स्थानीय हवाई अड्डे के पास एक मोटल के पीछे पेड़ों और झाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वहीं कनाडा के अधिकारियों के मुताबिक, घटना की जांच की जा रही है।
कैसे हुआ हादसा
अभी यह साफ नहीं हो सका है कि हादसा कैसे हुआ। कनाडा के परिवहन सुरक्षा बोर्ड के मुताबिक, जल्द ही घटना के कारण का पता लगाया जाएगा। दुर्घटना का शिकार हुआ दो इंजन वाला हल्का विमान पाइपर पीए-34 सेनेका है। जानकारी के मुताबिक, पाइपर पीए -34 1972 में बनाया गया था और 2019 में रजिस्टर किया गया था।
परिवार से संपर्क करने की कोशिश
जानकारी के मुताबिक, दोनों भारतीय पायलट मुंबई के रहने वाले थे। इनका नाम अभय गडरू और यश विजय रामुगड़े बताया जा रहा है। ट्रेनिंग प्लेन पेड़ से टकराकर क्रैश हुआ। इसमें पायलट सहित विमान पर सवार सभी तीन लोग मारे गए। पुलिस के मुताबिक, वे मृतकों के परिजनों को इसकी जानकारी देने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि क्रैश की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है। ट्रेनिंग प्लेन पेड़ से टकराकर क्रैश हुआ।
ये भी पढ़ें- कनाडा के हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ : खालिस्तानियों ने गेट पर लगाए भारत विरोधी नारे लिखे पोस्टर, जानें क्या लिखा