अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

कनाडा के हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ : खालिस्तानियों ने गेट पर लगाए भारत विरोधी नारे लिखे पोस्टर, जानें क्या लिखा

सरे। कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों ने एक बार फिर हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है। यहां एक मंदिर में तोड़फोड़ की गई और मुख्य गेट पर बीते दिनों मारे गए खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के पोस्टर चिपकाए गए हैं। जिसमें जनमत संग्रह की बात लिखी गई है। घटना कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत की है। आरोपियों की यह हरकत मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई।

सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद

जिस मंदिर को निशाना बनाया गया है, वह सरे का लक्ष्मी नारायण मंदिर है। यह ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत का सबसे पुराना और सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है। मंदिर के गेट पर लगाए गए पोस्टर में लिखा गया है कि ‘कनाडा 18 जून की हत्या की घटना में भारत की भूमिका की जांच कर रहा है।’ खालिस्तान जनमत संग्रह के पोस्टर में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की भी तस्वीर लगी है

आरोपियों की यह हरकत मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई। फुटेज में देखा जा सकता है कि, दो लोग मंदिर में आते हैं और मंदिर के मुख्य दरवाजे पर खालिस्तानी जनमत संग्रह के पोस्टर लगाते हैं। जिसके बाद  दोनों वहां से फरार हो जाते हैं, दोनों ने ही अपना मुंह छिपा रखा है और नीली पगड़ी पहनी हुई है।

हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून को हुई थी हत्या

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर, सरे के गुरुनानक सिख गुरुद्वारा साहिब का प्रमुख था। गुरुद्वारा परिसर में ही दो अज्ञात बंदूकधारियों ने 18 जून की शाम को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। हरदीप सिंह निज्जर खालिस्तान टाइगर फोर्स का प्रमुख था। मोस्ट वांटेड हरदीप सिंह निज्जर (45) पर भारत की जांच एजेंसी की ओर से 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

ये भी पढ़ें- कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या, टाइगर फोर्स का चीफ था

संबंधित खबरें...

Back to top button