
भोपाल। मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार जल्द हो सकता है। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को मंत्रिमंडल विस्तार हो चुका है। दिल्ली में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हाईकमान के साथ दो दिन तक मंथन चलता रहा। सीएम डॉ. मोहन यादव, दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेन्द्र शुक्ल ने शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार के साथी प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
हाईकमान से नई टीम को मिली हरी झंडी
सत्ता-संगठन के सूत्रों का कहना है कि मोहन कैबिनेट के ज्यादातर चेहरों को लेकर सहमति बन गई है। ऐसी संभावना है कि पहले विस्तार में 16-18 मंत्रियों को 24-25 दिसंबर को शपथ दिलाई जा सकती है। इनमें आधा दर्जन चेहरे पुराने और बाकी नए हो सकते हैं। मप्र के लिए हाईकमान ने नई टीम के सदस्यों को लेकर अपनी हरी झंडी दे दी है। अब कभी भी मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है।
सीएम ने कई नेताओं से की मुलाकात
बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली में सीएम डॉ. मोहन यादव और दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेन्द्र शुक्ल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश के मुद्दों पर बातचीत की गई। इनकी मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई हैं।
मंत्रिमंडल के संभावित नाम
मंत्रिमंडल के संभावित नामों में सांसद से विधायक बने नेताओं को मौका मिल सकता है। इनके अलावा प्रमुख रूप से कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, गोपाल भार्गव, तुलसी सिलावट, प्रद्युम्न तोमर, गायत्री पवार, संजय पाठक, हेमंत खंडेलवाल, इंदर सिंह परमार, विष्णु खत्री, कृष्णा गौर, निर्मला भूरिया, रीति पाठक, नागर सिंह चौहान, शैलेंद्र जैन और नारायण सिंह कुशवाह सहित कुछ नए चेहरों पर विचार किया गया है।
मंत्रिमंडल का होगा सीमित विस्तार
पार्टी सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए सीमित विस्तार किया जाएगा। चुनाव के बाद फिर एक बार विस्तार होगा। संभावित मंत्रिमंडल विस्तार को देखते हुए दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को शपथ के 10 दिन बाद भी विभाग आवंटित नहीं किए गए। विस्तार के बाद नए मंत्रियों के साथ ही सभी को एक साथ विभागों का वितरण किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रहीं अटकलों के बीच सीएम डॉ. यादव ने की मोदी-शाह से मुलाकात
3 Comments