ताजा खबरराष्ट्रीय

By Elections Update : UP-उत्तराखंड, बंगाल सहित 6 राज्यों में 7 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव का ऐलान, 5 सितंबर को वोटिंग; 8 को आएंगे नतीजे

नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को देश के छह राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान किया गया है। चुनाव आयोग ने कहा कि झारखंड, त्रिपुरा, केरल, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में उपचुनाव होने हैं। 5 सितंबर को उपचुनाव होगा और 8 सिंतबर को नतीजे आएंगे।

6 राज्यों में 7 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव

  • उत्तर प्रदेश : घोसी सीट
  • उत्तराखंड : बागेश्वर सीट
  • पश्चिम बंगाल : धुपगुड़ी सीट
  • झारखंड : डुमरी सीट
  • केरल : पुथुपल्ली सीट
  • त्रिपुरा : बॉक्सानगर और धनपुर सीट

17 अगस्त तक नामांकन

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, उपचुनाव के लिए नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 17 अगस्त निर्धारित की गई है। वहीं, 18 अगस्त को नॉमिनेशन की स्क्रूटनी होगी। इसके बाद 21 अगस्त तक उम्मीदवार अपने नॉमिनेशन को वापस ले सकते हैं।

https://twitter.com/psamachar1/status/1688894423650734080?t=zTgBcZwybHzAMY1jNnqT7g&s=08

राष्ट्रीय की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button