जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर में वाहन चालक को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार बस पलटी, घटनास्थल पर मची चीख-पुकार

मंगलवार को चरगवां-तिलवारा मार्ग पर एक तेज रफ्तार बस पलटने से उसमें सवार 43 लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक किसी वाहन को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

मजदूरों को ले जाती है बस

चरगवां पुलिस के मुताबिक बस क्रमांक एमपी 20 DA 0210 के पलटने की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। बस में मजदूर सवार थे जो रोजाना कोहला और डभोला से मजदूरों को निजी फार्म हाउस में कार्य के लिए ले जाती है। पुलिस ने घायलों को  नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां पांच लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

जेसीबी की मदद से बस को सीधा कराया गया।

बरगी विधायक संजय यादव भी पहुंचे

चरगवां- तिलवारा रोड पर हुए इस हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। इसके बाद जेसीबी बुलाकर बस को सीधा कराया गया। घटना की जानकारी लगते ही तिलवारा थाना प्रभारी विनोद पाठक और बरगी विधायक संजय यादव भी मौके पर पहुंचे। विधायक ने आरोप लगाया कि पिछले कई सालों में इस सड़क की खामियों की वजह से दर्जनों लोग अपनी जान गवां चुके हैं, बावजूद इसके एमपीआरडीसी इसमें कोई सुधार नहीं कर रहा है।

जबलपुर संभाग की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button