जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

CM शिवराज के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही बस खेत में उतरी, जानें कैसे हुआ हादसा

नरसिंहपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आज नरसिंहपुर के गाडरवारा में सभा है। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने जा रही महिलाओं से भरी बस खेत में उतर गई। इस दौरान कुछ महिलाओं को चोट आई है। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को निजी अस्पताल में भिजवाया गया।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, मनकवारा बम्होरी के पास हादसा हुआ है। गाडरवारा में सीएम शिवराज के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि बस की स्टेयरिंग फेल होने के कारण यह हादसा हुआ है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नरसिंहपुर में सीएम शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नरसिंहपुर के गाडरवारा में विकास पर्व में 4825.01 करोड़ रुपए की सौगात देंगे। 4434.02 करोड़ रुपए की लागत की शक्कर पेंच लिंक संयुक्त परियोजना व 5  सीएम राइज स्कूलों का भूमिपूजन एवं विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

ये भी पढ़ें- चुनावी साल में सीएम शिवराज का बड़ा फैसला, नागदा को बनाया जाएगा जिला; शुरू होगी प्रक्रिया

संबंधित खबरें...

Back to top button