ग्वालियरमध्य प्रदेश

शिवपुरी में बारातियों से भरी बस पलटी, 1 की मौत, 18 घायल, दुल्हन लेकर लौट रही थी बस

मप्र के शिवपुरी में बारातियों से भरी बस पलट गई। हादसे में एक बाराती की मौत हो गई। वहीं डेढ़ दर्जन बाराती घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए और मृतक को पीएम के लिए भेज दिया गया। बारातियों से भरी बस ग्राम सिरसौद से ईसागढ़ वापस लौटकर जा रही थी।

ये भी पढ़ें: सीहोर : भोपाल-इंदौर मार्ग पर सड़क हादसा, 4 बच्चों समेत 9 लोग घायल

दुल्हन लेकर लौट रही थी बारात

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को बलबीर जाटव(दूल्हा) की बारात शिवपुरी के सिरसौद गांव गई थी। मंगलवार सुबह बारात विदाई के बाद सिरसोद से वापस लौटकर ईसागढ़ जा रही थी। इस दौरान पिपरसमा फोरलेन के पास बस असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में बस सवार 36 साल के कमल किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला और बच्चे समेत 18 लोग घायल हैं।

हादसे में 18 बाराती घायल

हादसे की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि पिपरसमा फोरलेन हाइवे पर बारातियों से भरी बस पलटी है। इस दुर्घटना में एक बाराती की मौत हो गई। वहीं, 18 बाराती घायल हुए जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। मामले की जांच की जा रही है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button