इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर के SGSITS कॉलेज की छात्रा ने हॉस्टल में फांसी लगाकर की आत्महत्या, 5 विषयों में हो गई थी फेल

हेमंत नागले, इंदौर। एसजीएसआईटीएस कॉलेज में पढ़ने वाली बीई फर्स्ट ईयर की छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को गुरुवार सुबह सूचना मिली थी कि हॉस्टल की तीसरी मंजिल पर एक छात्रा ने फांसी लगा ली है। वहीं मौके पर जब पुलिस अधिकारी पहुंचे तो उन्हें सुसाइड नोट मिला है। लेकिन, पुलिस ने अभी इस बारे में जानकारी नहीं दे रही है। वहीं छात्रा बीई के पहले सेमेस्टर में 5 विषयों में फेल हो गई थी। वहीं छात्रा का फोन भी पुलिस ने जब्त किया है।

छात्रा ने डायरी में लिखा सुसाइड नोट

तुकोगंज थाना प्रभारी कमलेश शर्मा के अनुसार, खरगोन की रहने वाली छात्रा दीप्ति मंडलोई द्वारा गुरुवार दोपहर को हॉस्टल के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या की। पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां पर छात्रा की डायरी में सुसाइड नोट भी लिखा हुआ है।

पुलिस ने छात्रा को मोबाइल किया जब्त

बताया जा रहा है कि छात्रा 12वीं में हिंदी मीडियम में पढ़ने वाले थी और अचानक से बीई में एडमिशन के बाद उसे पढ़ाई में शायद तक काफी दिक्कतें आ रही थी। पहले सेमेस्टर में छात्रा को 5 विषयों में असफलता हासिल हुई थी और उसका यह भी कारण हो सकता है। वहीं छात्रा का मोबाइल पुलिस द्वारा जब्त किया गया है। परिवार वालों को इसकी सूचना दे दी गई है

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button