
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मप्र के पूर्व सीएम कमलनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले संदिग्ध को नागदा पुलिस ने पकड़ लिया है। इंदौर क्राइम ब्रांच टीम उसे लेने नागदा भेजी जा रही है। इंदौर एसीपी राजेश हिंगड़कर ने इसकी पुष्टि की है। आरोपी मूलत: रायबरेली यूपी का निवासी है। लोग उसे इंदौर में प्यारा सिंह तथा उज्जैन, रतलाम में दयासिंह के नाम से जानते हैं। जबकि, इसका नाम नरेन्द्र सिंह है।
आधार कार्ड में यूपी के रायबरेली का एड्रेस है
नागदा पुलिस ने बताया जाता है कि इंदौर क्राइम ब्रांच से मिली सूचना और फोटो के आधार पर संदिग्ध आरोपी को पकड़ा गया है। राहुल गांधी को धमकी देने वाले आरोपी का हुलिया यह है। अब इंदौर टीम उसकी शिनाख्त करने और लेने नागदा पहुंच रही है।
नागदा पुलिस को गुरुवार दोपहर 2 बजे के करीब सूचना मिली कि इस हुलिए वाला व्यक्ति नागदा बायपास पर एक होटल में खाना खा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति को पकड़कर थाने ले आई है। इस व्यक्ति का नाम दया सिंह पिता भगवान सिंह हावड़ा अरोड़ा जाति सिख है। सूत्रों के अनुसार पकड़े गए संदिग्ध को नरेंद्र सिंह के नाम से भी जाना जाता है। व्यक्ति के पास मिले आधार कार्ड पर पता उत्तर प्रदेश के रायबरेली का है।
संदिग्ध की हैंड राइटिंग मिलान कर रही पुलिस
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी के धमकी केस में पकड़ाया यह चौथा संदिग्ध है। पुलिस इस मामले में तीन संदिग्धों से पहले पूछताछ कर चुकी है। पकड़े गए संदिग्ध की हैंड राइटिंग मिलान और एक्सपर्ट से मैच कराने के बाद पुलिस इस मामले में खुलासा कर सकती है।
इन नंबरों की चल रही जांच
इधर, इंदौर पुलिस ने मोबाइल नंबर 7693029033, 9872661714, 9425624110 और 9785724109 की कॉल डिटेल निकाली है। एक नंबर करनाल (हरियाणा) के अमनदीप का है। लेटर के पीछे उसके वोटर आईडी कार्ड की फोटोकॉपी भी लगी हुई है। अमनदीप से करनाल की पुलिस पूछताछ कर रही है। उसकी एक साल की कॉल डिटेल में इंदौर की लोकेशन नहीं मिली है।

मिठाई की दुकान पर छोड़ा था लेटर
जानकारी के मुताबिक, जूनी इंदौर थाना क्षेत्र स्थित मिठाई की दुकान पर अज्ञात व्यक्ति ने लेटर छोड़ दिया था, जिसे मिठाई की दुकान संचालक ने पुलिस के हवाले किया। इस लेटर में राहुल गांधी की खालसा स्टेडियम में होने वाली सभा को बम से उड़ाने की धमकी दी है। एडिशनल डीसीपी प्रशांत चौबे ने इसकी पुष्टि की है।
कमलनाथ को भी दी गोली मारने की धमकी
मिठाई की दुकान पर भेजे गए लेटर में लिखा है कि 1984 में पूरे देश में भयंकर दंगे हुए, जिसमें सिखों का कत्लेआम किया गया, तब किसी पार्टी ने इस जुल्म के खिलाफ आवाज नहीं उठाई। लेटर में कमलनाथ को इंदिरा गांधी की तीसरी औलाद बताया और गाली देते हुए लिखा कि नवंबर के आखिरी महीने में इंदौर में जगह-जगह भयानक बम विस्फोट होंगे। विस्फोटों से पूरा इंदौर दहल उठेगा। इंदौर में राहुल गांधी की यात्रा के समय कमलनाथ को भी गोली मार दी जाएगी। राहुल गांधी को भी राजीव गांधी के पास भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें: इंदौर : राहुल गांधी को धमकी देने वाला संदिग्ध हिरासत में, मिठाई की दुकान पर भेजी थी चिट्ठी
ये भी पढ़ें: इंदौर में राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी, मिठाई की दुकान पर मिला धमकी भरा लेटर, जांच में जुटी पुलिस