इंदौरमध्य प्रदेश

बिल्डिंग के फ्लैट में लगी आग: नकदी समेत लाखों का सामान जलकर खाक, फायर इंस्ट्रूमेंट नहीं चला सके रहवासी

इंदौर। शिवनेरी साहिल एम्पायर बिल्डिंग में आज एक फ्लैट में आग लग गई। बिल्डिंग में फायर इंस्ट्रूमेंट लगे हुए थे, लेकिन रहवासियों को उनका इस्तेमाल करना नहीं आता था। फिर फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी गई। जब तक आग पर काबू पाया तब तक घर में रखा सामान जल चुका था।

ये भी पढ़ें: सागर में भीषण सड़क हादसा: कार और ट्रक की भिड़ंत में 3 युवकों की मौत 

फर्नीचर सहित अन्य सामान जला

हादसे में काफी नुकसान हो गया। फ्लैट मालिक संदीप और मनीषा धवन ने बताया कि दमकल ने आग बुझा दी। संदीप के आनुसार आग में लकड़ी का फर्नीचर और उसमें रखे करीब 3 लाख रुपए भी जल गए। वहीं एसी ओर अन्य सामान भी आग में पूरी तरह से जल गया।

फायर इंस्ट्रूमेंट नहीं चला पाए

दंपती ने बताया कि उन्होंने पानी डालकर आग पर काबू करने की कोशिश की। लेकिन आग अचानक बढ़ी तो वह कमरे से बेटी और पति के साथ बाहर आ गए। इसके बाद बाहर लगे फायर इंस्ट्रूमेंट निकाले। लेकिन उसे चला नहीं पाए। इस बीच फायरकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू कर लिया। आग लगने के पीछे की वजह शार्ट शर्किट सामने आई है।

ये भी पढ़ें: अवैध शराब बेचते हुए आरोपी को पकड़ा, 60 लीटर कच्ची शराब समेत बाइक जब्त

संबंधित खबरें...

Back to top button