इंदौरमध्य प्रदेश

खंडवा में बस और ट्रक की टक्कर, हादसे में 20 से ज्यादा यात्री घायल

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में रविवार दोपहर सड़क हादसा हो गया। यहां ट्रक और बस में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 20 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं। जिसमें 11 यात्रियों की हालत गंभीर है। जिन्हें खंडवा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ग्राम दग्गड़खेड़ी के पास ट्रक और बस में जोरदार टक्कर हो गई।

कहां हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, पुनासा होते हुए बस हरसूद बस स्टैंड पर पहुंची। तभी यहां से सवारी बैठाकर बस हरदा के लिए निकली। इस बीच रास्ते में बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। ये हादसा किल्लौद-हरसूद रोड पर ग्राम दग्गड़खेड़ी के पास हुआ है। बता दें कि बस में 25 से अधिक यात्री सवार थे।

पुलिस मामले की जांच कर रही है

मामले की जांच में जुटी पुलिस

हादसे की जानकारी मिलते ही हरसूद एसडीओपी और हरसूद थाने के टीआइ अंतिम पवार घटनास्थल पर पहुंच गए थे। पुलिस ने रेस्क्यू आपरेशन चलाकर बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button