इंदौरमध्य प्रदेश

खंडवा में यात्री बस और तूफान की आमने-सामने भिड़ंत, 10 लोग घायल; वाहन के उड़े परखच्चे

खंडवा। मध्य प्रदेश में हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन तेज रफ्तार वाहन हादसों का शिकार हो रहे हैं। इसी बीच शनिवार दोपहर को निर्माणाधीन इंदौर-ऐदलाबाद फोरलेन हाईवे पर श्रद्वालुओं से भरी तूफान और यात्री बस की आमने-सामने भिंड़त हो गई। इस टक्कर में 10 लोग घायल हो गए। घायलों को खंडवा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे के बाद हुआ ट्रैफिक जाम

जानकारी के अनुसार, खरगोन के झिरन्या से एक परिवार के लोग तूफान में सवार होकर ओंकारेश्वर दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान इंदौर से खंडवा आ रही यात्री बस से तोरणी फाटा के पास टक्कर हो गई। इस हादसे के चलते ट्रैफिक जाम हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।

हादसे में ये हुए घायल

हादसे में घायल हुए लोगों में 3 की हालत गंभीर है। इधर, बस में यात्री सवार थे, जिन्हें रवाना किया गया। वहीं दुर्घटनाग्रस्त तूफान गाड़ी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर चौकी परिसर में खड़ा कराया है। हादसे में घायल हुए लोगों में संजय तिरोले, पप्पू तिरोले, सियानी बाई, मोनू बाई, फुंदी बाई, अर्चना बाई आदि शामिल है।

दोनों वाहन हुए क्षतिग्रस्त

सभी घायल एक ही परिवार के है और तूफान गाड़ी में सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तूफान गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। जबकि, इंदौर से खंडवा जा रही बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

मध्य प्रदेश की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button