
कटनी। मध्य प्रदेश में हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। इसी बीच जिले में एक तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक युवक ने स्लीमनाबाद अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं बस बेकाबू होकर पलट गई। इसमें कुछ यात्रियों को भी चोट आई है। ये घटना शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे के करीब हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं बस को जेसीबी से खड़े कराया गया।
बाइक सवारों को रौंदते हुए बेकाबू बस
जानकारी के मुताबिक घटना कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के सलैया फाटक के पास की है। स्लीमनाबाद पुलिस ने बताया कि सलैया फाटक निवासी चंद्रभान वासदेुव, निकेत वासुदेव और वीरेंद्र वासुदेव बाइक से जा रहे थे, तभी तीनों को बस ने रौंद दिया। बस की रफ्तार अधिक होने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों और बस में सवार लोगों की मदद से फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। तुरंत पुलिस को हादसे की जानकारी दी गई।
#कटनी : तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों को रौंदा, 3 युवकों की मौत, बेकाबू पलटी बस, यात्रियों में मची चीख-पुकार, देखें #VIDEO #BusAccident #RoadAccident @CollectorKatni @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/9WR5gKdQcR
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 25, 2023
मामले की जांच कर रही पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया है। वहीं घायलों को उपचार के लिए स्लीमनाबाद भेजा गया है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।