
बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर का एक वीडियो सोशल मीजिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें सांसद और विधायक ग्रामीणों के सवालों से बचकर निकलते नजर आ रहे हैं। दरअसल, नेपानगर के घाघरला गांव में कुछ लोग अवैध वन कटाई कर रहे हैं। इसे लेकर स्थानीय लोगों में जमकर आक्रोश है। ऐसे में अपनी विकास यात्रा लेकर गांव पहुंचे स्थानीय सांसद और विधायक को उनके विरोध का सामना करना पड़ा। एक बुजुर्ग महिला ने तो विधायक और सांसद को जमकर खरी-खोटी भी सुना दी। जिसके बाद विधायक और सांसद अपनी गाड़ी लेकर वहां से चलते बने।
सांसद ने ग्रामीणों को आश्वासन देकर कही ये बात
बुरहानपुर जिले के नेपानगर विधानसभा में आने वाले वन ग्राम घाघरला में इन दिनों अतिक्रमणकारी जमकर वन कटाई कर रहे हैं। नेपानगर के घाघरला का कटा हुआ जंगल देखकर जनप्रतिनिधि भी दंग रह गए। हालांकि सिर्फ सांसद ने इतना कहा कि हम ग्रामीणों के साथ मिलकर सीएम से मुलाकात करने जाएंगे। वहीं, ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों को जमकर खरी-खोटी सुना डाली।
#बुरहानपुर में अतिक्रमणकारी काट रहे जंगल, स्थानीय लोगों में जमकर आक्रोश। #विकास_यात्रा लेकर गांव पहुंचे #सांसद_विधायक को बुजुर्ग महिला ने सुनाई खरी-खोटी। सोशल मीडियापर #वायरल हो रहा #वीडियो।@CMMadhyaPradesh @BJP4MP #MPVikasYatra #विकास_यात्रा_MP @INCMP @OfficeOfKNath pic.twitter.com/m44DW5z8Jn
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 24, 2023
जानें पूरा मामला
दरअसल, गुरुवार को खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर, मप्र विपणन बोर्ड उपाध्यक्ष मंजू दादू, जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को विकास यात्रा लेकर घाघरला पहुंचे। इस दौरान काफी देर तक वह घाघरला ग्राम पंचायत के बाहर ग्रामीणों से चर्चा के लिए बैठे रहे। लेकिन ग्रामीण उनसे मिलना नहीं चाह रहे थे। तब किसी गांव वाले ने ग्रामीणों से कहा कि जनप्रतिनिधि यहां आए हैं तो हमें उनसे बात करना चाहिए। इसके बाद ग्रामीण माने, लेकिन जब उनसे मिले तो सारी भड़ास निकाल डाली। ग्रामीणों ने सांसद से कहा पूरे बुरहानपुर वन मंडल का जंगल कट रहा है। हर बार हम अफसरों को इसकी जानकारी देते हैं। कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और नेपानगर विधायक ने अपनी गाड़ी में ही बैठे-बैठे ग्रामीणों से बात की।
बुजुर्ग महिला ने सुनाई खरी-खोटी
इस दौरान एक बुजुर्ग ग्रामीण महिला ने सांसद और विधायक को खूब खरी-खोटी सुनाई। महिला ने उनसे कहा कि जब पूरा जंगल कट गया तब आए हो आप। दो-चार लोग मर जाते तब क्या अंतिम संस्कार करने आते। बुजुर्ग महिला ने कहा कि वोटिंग के समय तो आप हाथ जोड़ रहे थे कि जंगल बचाओ। अब हम जंगल बचा रहे हैं तो क्या गलत कर रहे हैं। फिर आप लोग हमारा क्यों ध्यान नहीं रखते। बुजुर्ग महिला की खरी-खोटी बातें सुनते ही सांसद और विधायक ने अपनी गाड़ी आगे बढ़ा ली और वहां से चलते बने। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
(इनपुट – हेमंत नागले)