ताजा खबरराष्ट्रीय

महाराष्ट्र : भिवंडी में इमारत गिरी, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका; रेस्क्यू जारी

ठाणे। महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में शनिवार को दो मंजिला गोदाम ढहा गया। जिसके के कारण वहां रहने और काम करने वाले कई लोगों के दबे होने की आशंका है। फायर ब्रिगेड और डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम के साथ पुलिस मौके पर मौजूद है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका

क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि मनकोली के वालपाड़ा इलाके में घटनास्थल पर बचाव और राहत अभियान शुरू कर दिया गया है, क्योंकि कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। उन्होंने बताया, वर्धमान कंपाउंड में दो मंजिला इमारत दोपहर करीब पौने दो बजे ढह गई।

राहत एवं बचाव कार्य जारी

ऊपरी मंजिल पर चार परिवार रहते थे, जबकि नीचे के तल पर मजदूर काम करते थे। भिवंडी, ठाणे और आसपास के अन्य क्षेत्रों के दमकल वाहनों को तलाशी और बचाव कार्यों में लगाया गया है। प्रत्यक्षदर्शी ने हममें से कुछ लोग दोपहर के भोजन के लिए गोदाम में ठहरे हुए थे, तभी अचानक इमारत गिरने की आवाज आई और हम गोदाम से बाहर भागे इसलिए हम बच गए, जबकि हमारे बहुत से साथी मजदूर मलबे में दबे हुए हैं।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button