ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

10 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र, 15 दिनों में होंगी 9 बैठकें, CM ने की तैयारियों की समीक्षा

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होने जा रहा है, जो 15 दिनों तक चलेगा। इस सत्र के दौरान कुल 9 बैठकें आयोजित होंगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज समत्व भवन में बैठक कर विधानसभा सत्र की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने राज्यपाल के आगमन, उनके अभिभाषण और बजट पेश करने के दिन की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली।

सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर विशेष जोर

मुख्यमंत्री ने विधानसभा परिसर की सुरक्षा व्यवस्था और अन्य तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान विधानसभा के प्रमुख सचिव ए.पी. सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को सत्र के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी दी। बैठक में यह भी सुनिश्चित किया गया कि बजट पेश करने के दौरान सभी प्रक्रियाएं सुचारू रूप से संचालित हों।

12 मार्च को पेश होगा बजट

बजट सत्र के पहले दिन यानी 10 मार्च को राज्यपाल का अभिभाषण होगा, जिसमें वे सरकार की नीतियों और उपलब्धियों का उल्लेख करेंगे। इसके बाद 12 मार्च को डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा मोहन सरकार का दूसरा बजट पेश करेंगे। इस दौरान सदन में राज्य की आर्थिक स्थिति, नई योजनाओं और वित्तीय प्रावधानों पर चर्चा होगी।

सवाल-जवाब की लंबी सूची तैयार

इस बजट सत्र के दौरान विधायकों ने सरकार से कुल 2939 सवालों के जवाब मांगे हैं। इनमें 1785 ऑनलाइन और 1154 ऑफलाइन प्रश्न शामिल हैं। 1448 प्रश्न तारांकित (जिस पर मौखिक चर्चा हो सकती है) और 1491 अतारांकित (जिसका लिखित उत्तर दिया जाएगा) हैं। मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि इन सभी सवालों के जवाब समय पर प्रस्तुत किए जाएं।

होली और रंगपंचमी के बीच चलेगा सत्र

बजट सत्र के दौरान होली और रंगपंचमी जैसे प्रमुख त्योहार पड़ रहे हैं, जिससे कार्यवाही की व्यस्तता बनी रहेगी। इसके अलावा, इस बार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कारण सत्र की तारीख को 15 दिन आगे बढ़ाया गया, जिस पर कांग्रेस पहले ही विरोध जता चुकी है। कांग्रेस का कहना है कि सरकार ने राजनीतिक कारणों से बजट सत्र को टाला है।

मोहन सरकार पेश करेगी पहला पूर्ण बजट

मोहन सरकार का यह पहला पूर्ण बजट होगा। क्योंकि दिसंबर 2023 में सरकार बनी थी। 2024 में फरवरी में ही बजट आ गया था। लिहाजा अब सरकार के कार्यकाल को एक साल पूरा हो चुका है, ऐसे में यह मोहन सरकार के कामकाज को लेकर यह पहला पूर्ण बजट होगा। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार के तर्ज पर मोहन सरकार भी बजट में कई बड़े ऐलान कर सकती है।

ये भी पढ़ें- भोपाल को मिलेगा इंटरनेशनल लेवल का दूसरा कन्वेंशन सेंटर, आज सीएम मोहन यादव करेंगे भूमिपूजन

संबंधित खबरें...

Back to top button