भोपालमध्य प्रदेश

MP विधानसभा का बजट सत्र कल से; अध्यक्ष गिरीश गौतम की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक, सत्र चलाने पर बनी आम सहमति

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की अध्यक्षता में आज सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नेता-प्रतिपक्ष, संसदीय कार्य मंत्री सहित सदन के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: MP Budget : मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से होगा शुरू, अध्यक्ष गिरीश गौतम ने लिया तैयारियों का जायजा

सर्वदलीय बैठक में ये हुए शामिल

बता दें कि मध्य प्रदेश का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू हो रहा है जो 25 मार्च तक चलेगा। इसके लेकर रविवार को मप्र विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक आयोजित हुई। जिसमें नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ, संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, प्रमुख सचिव एपी सिंह सहित सदन के अन्य सम्मानीय सदस्यगण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: MP में सरकारी कर्मचारियों को तोहफा; CM शिवराज ने बढ़ाया 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता, केंद्र के समान मिलेगा DA 

बजट सत्र चलाने पर बनी आम सहमति : नरोत्तम मिश्रा

मप्र के गृह मंत्री एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए। बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विधानसभा में हुई सर्वदलीय बैठक में बजट सत्र को बिना व्यवधान के सुव्यवस्थित चलाने पर आम सहमति बनी है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button