ताजा खबरराष्ट्रीय

राहुल गांधी के बयान पर भड़कीं मायावती, बोलीं- कांग्रेस खत्म कर देना चाहती है आरक्षण

उत्तर प्रदेश। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस समय अमेरिकी दौरे पर हैं। अमेरिकी यात्रा के दौरान आरक्षण पर दिए गए बयान को लेकर मायावती खफा नजर आईं। इसे लेकर मायावती ने तीखी प्रतिक्रिया भी दी है। राहुल ने बयान दिया था कि कांग्रेस आरक्षण तब खत्म करने की सोचेगी, जब इसे खत्म करने का सही समय आएगा। फिलहाल ये वो समय नहीं है। इस बयान को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती भड़क गईं। उन्होंने कहा कि राहुल के ऐसे बयानों से स्पष्ट है कि कांग्रेस एक दिन आरक्षण को खत्म कर देगी। उन्होंने कांग्रेस को संविधान और आरक्षण को बचाने का नाटक करने वाली पार्टी करार दिया।

कांग्रेस खत्म करना चाहती है आरक्षण

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि राहुल गांधी के इस नाटक से सतर्क रहने की जरूरत है। राहुल गांधी भारत में आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं, इसीलिए उन्होंने कहा कि भारत में जब स्थिति बेहतर होगी तब हम एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण खत्म कर देंगे। इससे साफ जाहिर है कि कांग्रेस वर्षों से आरक्षण खत्म करने का षड्यंत्र कर रही है। मायावती ने कहा कि देश में जब तक पूरी तरह से जातिवाद खत्म नहीं होता, तब तक आरक्षण की सही संवैधानिक व्यवस्था बनी रहनी चाहिए।

कांग्रेस नहीं लागू कर सकी ओबीसी आरक्षण

मायावती ने कहा कि कांग्रेस ने लंबे समय तक देश पर शासन किया है। आरक्षण और संविधान के समर्थन का हवाला देने वाली पार्टी ने लंबे समय तक सरकार में रहने के बावजूद ओबीसी आरक्षण को लागू नहीं किया और न ही जातिगत जनगणना करा सकी। उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी से सजग रहने को कहा। जो पार्टी अपने कार्यकाल में इन कामों को नहीं कर सकी, अब वो इसी के बलबूते सत्ता में आने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस पार्टी आगे भी जातीय जनगणना नहीं कराएगी।

क्या था राहुल का बयान ?

राहुल गांधी ने अमेरिका की जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में छात्रों से बात करते हुए कहा था कि कांग्रेस आरक्षण को तब खत्म करने की सोचेगी, जब इसके लिए सही समय होगा। फिलहाल, अभी ऐसा नहीं है। आदिवासी, दलित और ओबीसी समुदायों को वित्तीय भागीदारी बहुत ही कम है। इस असमानता को दूर करने के लिए आरक्षण के अलावा अन्य साधनों की भी आवश्यकता है। इसके अलावा राहुल गांधी ने आरएसएस, भाजपा और मोदी पर भी बयान दिए।

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi USA Visit : ‘मुझे मोदी जी पसंद हैं… नफरत नहीं करता’ अमेरिका में राहुल गांधी ने दिया चौंकाने वाला बयान, RSS पर साधा निशाना

संबंधित खबरें...

Back to top button