
बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रत्याशी अशोक भलावी का मंगलवार को हार्ट अटैक से निधन होने के बाद आज उनके गृह ग्राम सोहागपुर में अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके बड़े बेटे ने दी। अंतिम यात्रा में भाजपा और कांग्रेस समेत अन्य कई राजनैतिक दलों के नेता और प्रत्याशी मौजूद रहे।
बैतूल लोकसभा क्षेत्र के सांसद और भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उइके के साथ कांग्रेस के प्रत्याशी रामू टेकाम ने चुनाव प्रचार छोड़कर ना सिर्फ शोलकुल परिवार के साथ समय बिताया, बल्कि अशोक भलावी की अर्थी को कांधा भी दिया।

7 मई को होगा मतदान
बैतूल में दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान होना था। लेकिन बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का निधन होने के बाद चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया के साथ ही मतदान स्थगित कर दिया था। वहीं अब चुनाव आयोन ने बुधवार को चुनाव की नई तारीख जारी कर दी है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए नवीन कार्यक्रम के मुताबिक बैतूल संसदीय सीट पर अब 26 अप्रैल के बजाय तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा।
12 अप्रैल को यानी कल इस चुनाव के लिए नए सिरे से अधिसूचना जारी की जाएगी। बसपा का प्रत्याशी 19 अप्रैल तक नामांकन दाखिल कर सकता है। 20 अप्रैल को इस नामाकंन की स्क्रूटनी की जाएगी। 22 अप्रैल तक बसपा का प्रत्याशी नाम वापस ले सकता है। 07 मई को बैतूल सीट पर मतदान होगा और 04 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
#बैतूल_लोकसभा_सीट पर 7 मई को होगा मतदान, चुनाव आयोग ने जारी किया नया कार्यक्रम, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी #अशोक_भलावी की मौत के कारण स्थगित हुआ था चुनाव, देखें चुनाव आयोग का #PRESS_NOTE @CEOMPElections @ECISVEEP #LokSabaElection2024 #Betul #AshokBhalavi #MPNews… pic.twitter.com/x07Y6tfovM
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 10, 2024
बैतूल में दूसरे चरण में होनी थी वोटिंग
बता दें कि बैतूल में 26 अप्रैल को दूसरे चरण के तहत वोटिंग होनी थी। बैतूल लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने रामू टेकाम को मैदान में उतारा है। भाजपा ने एक बार फिर से दुर्गादास उईके को मौका दिया है। वहीं बसपा से अशोक भलावी उम्मीदवार थे। लेकिन मंगलवार को हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया।
मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर पहले चरण में चुनाव
- मध्य प्रदेश की सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इन सीटों पर नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। भाजपा ने अपने कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं, जबकि कांग्रेस ने सिर्फ सीधी, मंडला और छिंदवाड़ा के लिए अपने कैंडिडेट ही बताए हैं।
- सीधी और मंडला की लोकसभा सीट पर टिकट की जानकारी साफ मिल गई है। सीधी सीट में भाजपा से डॉ. राजेश मिश्रा तो कांग्रेस ने पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल को मैदान में उतारा गया है।
- मंडला सीट पर भाजपा ने फग्गन सिंह कुलस्ते तो कांग्रेस ने ओमकार सिंह मरकाम को उतारा है।
- छिंदवाड़ा में भाजपा ने नकुलनाथ वहीं, कांग्रेस ने बंटी साहू को मौका दिया है।
- इसी के साथ बालाघाट, शहडोल और जबलपुर में कांग्रेस के प्रत्याशियों का ऐलान होना बाकी है। बीजेपी ने शहडोल में हिमाद्री सिंह, बालाघाट में भारती पारधी और जबलपुर में आशीष दुबे को टिकट दिया।
MP में चार चरणों में वोटिंग
तारीख | सीट की संख्या | सीट का नाम |
19 अप्रैल | 6 | सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा |
26 अप्रैल | 7 | टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद |
7 मई | 8 | मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़, बैतूल |
13 मई | 8 | देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा |
चार महीने में करीब 3 लाख वोटर्स बढ़े
मध्य प्रदेश में इस बार 5 करोड़ 63 लाख 40 हजार 64 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2023 के विधानसभा चुनाव में 5 करोड़ 60 लाख मतदाता थे। इस तरह 4 महीने में 3 लाख कुल वोटर्स बढ़ चुके हैं। कुल वोटर्स में पुरुषों की संख्या 2 करोड़ 89 लाख 51 हजार 705 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 73 लाख 87 हजार 122 है।
One Comment