ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

डिजिटल अरेस्ट का अब तक का सबसे बड़ा मामला: एक या दो नहीं 32 दिन घर में कैद रहा BSF जवान, ठगों ने दी थी ये धमकी

ग्वालियर। देशभर में डिजिटल अरेस्ट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है, मध्यप्रदेश के ग्वालियर से अब डिजिटल अरेस्ट का सबसे बड़ा मामला सामने आया है। यहां पर एक बीएसएफ के जवान को ठगों ने 30 दिन तक घर में कैद रखा और उससे लाखों की ठगी की। ठगों ने बार्डर सिक्योरिटी फोर्स के इंस्पेक्टर  को निशाना बनाकर 70.29 लाख रुपये ठग लिए। ठगी के दौरान इंस्पेक्टर को मनी लांड्रिंग केस में फंसे होने की धमकी दी थी।

32 दिन अपने ही घर में कैद रहा जवान

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में अब तक का सबसे बड़ा डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है, जहां बीएसएफ का एक इंस्पेक्टर 32 दिन अपने ही घर में कैद रहा और ठगों ने खुद को मुंबई साइबर और क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर उसे शिकार बना लिया। बता दें कि पीड़ित का नाम अबसार अहमद है, वह बीएसएफ टेकनपुर में इंस्पेक्टर पद पर पदस्थ है और वह 2 दिसंबर 2024 की सुबह 11.29 बजे से 2 जनवरी 2025 की सुबह 10 बजे तक डिजिटल अरेस्ट रहा, इस दौरान ठगों ने उससे  70.29 लाख रुपये ठग लिए।

रिश्तेदारों से उधार लेकर दिए पैसे

जवान ने ठगों को नोएडा स्थित जमीन का सौदा करने के बाद एडवांस लेकर और कुछ रुपए दोस्त, रिश्तेदारों से उधार लेकर दिए।  इसके अलावा कई जानने वालों से भी जवान पैसे लिए। जब वह परेशान हो गया तो ये बात उसने अपने बेटे को बताई इसके बाद बेटे ने 3 जनवरी को साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर काल किया तो पता चला कि जवान को डिजिटल अरेस्ट किया गया था। बता दें कि पीड़ित इंस्पेक्टर मामले को लेकर ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह से मिला और आपबीती सुनाई, इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

मनी लांड्रिंग में शामिल होने की दी धमकी

आपबीती सुनाते हुए जवान ने बताया कि ठगों ने कहा कि मेरे पास जितना भी पैसा है, उसे एक खाते में ट्रांसफर करना होगा।  अगर ये पैसा सही पाया गया तो वापस आ जाएगा, अगर  मनी लांड्रिंग में शामिल पाया गया तो पैसा जब्त होगा और जेल हो जाएगी, ऐसे में डर के बस वो पैसे भेजता चला गया। BSF इंस्पेक्टर अहमद ने कहा कि उसने ऐसा कुछ नहीं किया है। इसके बाद कहा गया कि आपका फोन टेप हो रहा है, अगर किसी को इस बारे में बताया तो आपके बच्चों ओर परिवार के लोगों को अरेस्ट कर लिया जाएगा।

डिजिटल अरेस्ट के बढ़ते मामलों पर प्रदेश में सियासत

डिजिटल अरेस्ट के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सीएम डॉ मोहन यादव पर तंज कसा। पटवारी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा की @DrMohanYadav51 जी, कभी साइबर क्रिमिनल्स को भी लट्ठ दिखाइए! तलवार लहराकर डराइए! ऐसा भाषण दीजिए कि ‘आनंद’ में डूबा इनका तंत्र ही डूब जाए!

संबंधित खबरें...

Back to top button