राष्ट्रीय

Punjab : Pathankot में फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, जवानों ने की 46 राउंड फायरिंग

पठानकोट में एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन दिखने की खबर सामने आई है। शनिवार देर रात की ये घटना है। बता दें कि जम्मू कश्मीर में रविवार को LOC के पास भारतीय जवानों की चौकस निगरानी के बाद पाकिस्तानी ड्रोन वापस चले गया था तो वहीं हरकत आज पाकिस्तान ने पठानकोट में की। जिसके बाद भारत-पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

जवानों ने 46 राउंड फायरिंग की

पठानकोट के ढिंडा इलाके में पाकिस्तानी ड्रोन दिखने के बाद सेना के जवानों ने तुरंत मुस्तैदी दिखाई और ड्रोन पर करीब 46 राउंड फायरिंग की। दो रोशनी वाले बम भी  छोड़े। जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान लौट गया।

ये भी पढ़ें- पठानकोट में फायरिंग, सेना के जवान ने दो साथियों पर चलाई गोली; मौत

LoC पर भी दिखे ड्रोन

जानकारी के मुताबिक, इससे पहले जम्मू कश्मीर में LoC के बेहद करीब दो बार पाकिस्तान ड्रोन देखा गया। बता दें कि सीमा पार से आए ड्रोन को देखते ही सेना के जवानों ने उस पर फायरिंग कर दी। वहीं, फायरिंग होते ही ड्रोन वापस पाकिस्तानी क्षेत्र में लौट गया। पुंछ जिले के मेंढर में केजी सेक्टर में अचानक ड्रोन दिखाई देने के बाद सुरक्षाबल अलर्ट हो गए। जिसके बाद सेना और पुलिस के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : LoC पर पकड़ी गई पाकिस्तानी महिला, पुंछ में सीमा पार करने का आरोप

संबंधित खबरें...

Back to top button