जबलपुरमध्य प्रदेश

जीजा ने साले कि हत्या की, बोरे में मिली थी लाश, अंधी हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र में 2 मार्च को महगवां रोड ग्राम बघोड़ा पुलिया के नीचे बोरी में एक व्यक्ति का शव मिला था। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सुनील गौंड उर्फ सुखचैन भवेदी उम्र 28 वर्ष ग्राम बीजादांडी जिला मण्डला के रुप हुई है। जो कि सुनील पटैल के खेत में सिचाई का काम करता था। इस अंधी हत्या का खुलासा उस वक्त हुआ पुलिस को शक हुआ कि मृतक के जीजा के साथ अच्छे संबंध नहीं थे।

मृतक के शरीर में थे चोट के निशान

पुलिस ने बताया कि घटना स्थल के निरीक्षण एवं मृतक के शरीर पर दिख रहे चोट के निशान के आधार पर प्रथम दृष्टया में ही पता चल गया था कि मृतक के साथ मारपीट कर हत्या करके शव को छिपाने के उद्देश्य से महगवा रोड ग्राम बघोड़ा स्थित पुलिया के नीचे शव को कम्बल बोरी बोरा की मद्द से लपेटकर रस्सा बांधकर डाला गया है।

जीजा साले में संबंध अच्छे नहीं थे

पुलिस को पतासाजी के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतक सुनील के अपने जीजा सुखदेव सिंह निवासी ग्राम डुंगरिया थाना बीजादांडी जिला मण्डला से बहन को लेकर अच्छे सम्बंध नहीं थे। दरअसल सुनील का जीजा उसकी बहन को हमेशा परेशान करता था जिसको लेकर जीजा और साले में संबंध अच्छे नहीं थे।

जीजा सुनील की बहन के साथ मारपीट करता था

पुलिस का कहना हैं कि जब मृतक के जीजा सुखदेव सिंह को अभिरक्षा में लिया और उससे सघन पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वो अपनी पत्नि के साथ अक्सर वाद विवाद कर मारपीट करता था जिस कारण सुखदेव की पत्नि अपने मायके चली गयी थी।

घटना को ऐसे दिया था अंजाम

इस अंधी हत्या को सुलझाने के लिये पुलिस को एक टीम घटित करनी पड़ी जिसने पता लगाया कि घटना के दिन ग्राम सूरतलाई स्थित शेखर पटेल के वर्क शाप में जीजा-साला तथा सूरज एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे, शराब पीते समय साले का बहन को लेकर जीजा से विवाद हो गया। जिसके चलते जीजा सुखदेव एवं सूरज ने सुनील के साथ मारपीट कर हत्या कर दी, तथा साक्ष्य छिपाने के उद्देशय से शव को बिना नंबर के ट्रैक्टर से, सूरज एवं शिवराज सिंह गौंड की मदद से लोड कर ले जाकर ग्राम बघौडा पुलिया के नीचे फेंक दिये थे।

इन अधिकारियों के नेतृत्व में हुआ काम

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम एवं एफएसएल डाक्टर नीता जैन, शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला व थाना प्रभारी पनागर उप निरीक्षक अम्बुज पाण्डे के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button